मेरठ, 4 अगस्त . Chief Minister योगी आदित्यनाथ ने कहा कि कांग्रेस और Samajwadi Party जैसी पार्टियां राष्ट्रवादियों को फंसाने की साजिश करती हैं. मालेगांव विस्फोट मामले में निर्दोष हिंदुओं को फंसाकर, आतंकवादियों को बचाने का काम किया गया. आज वही लोग देश की संवैधानिक संस्थाओं पर सवाल उठा रहे हैं. उन्होंने पूछा कि क्या कांग्रेस अपने पापों के लिए देश से माफी मांगेगी?
सीएम योगी ने मेरठ में Chief Minister शहरी विस्तारीकरण/नए शहर प्रोत्साहन योजना के तहत 2,517 करोड़ रुपए की लागत वाली नवीन इंटीग्रेटेड टाउनशिप परियोजना के भूमिपूजन कार्यक्रम को संबोधित किया.
उन्होंने कहा कि सपा और कांग्रेस की राजनीति सिर्फ जातिवाद, दंगे और माफियाओं की चरणवंदना तक सीमित रही है.
Chief Minister योगी आदित्यनाथ ने मेरठ में विकास की नई इबारत लिखते हुए Chief Minister शहरी विस्तारीकरण/नए शहर प्रोत्साहन योजना के तहत 2,517 करोड़ रुपए की लागत वाली नवीन इंटीग्रेटेड टाउनशिप परियोजना का भूमिपूजन किया. 295 हेक्टेयर क्षेत्र में फैली यह परियोजना मेरठ को आवासीय, औद्योगिक और वाणिज्यिक सुविधाओं का एक आधुनिक केंद्र बनाएगी.
इस अवसर पर सीएम योगी ने युवा उद्यमियों, स्वयं सहायता समूहों और आवास योजना के लाभार्थियों को आर्थिक सहायता प्रदान कर सशक्तीकरण की दिशा में ठोस कदम उठाए. साथ ही, उन्होंने विपक्ष पर तीखा हमला बोलते हुए मालेगांव जैसे मुद्दों पर उनकी नीतियों की आलोचना की.
उन्होंने मेरठ में शुरू की गई इस विशाल टाउनशिप परियोजना को पूर्व Prime Minister अटल बिहारी वाजपेयी को समर्पित करते हुए इसे ‘अटल शताब्दी’ का नाम दिया. यह परियोजना रैपिड रेल के निकट होने के कारण राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) के नागरिकों के लिए सस्ते और टिकाऊ आवास उपलब्ध कराएगी.
उन्होंने कहा कि यह टाउनशिप मेरठ को एक नया स्वरूप देगी, जिसमें आवासीय, औद्योगिक और वाणिज्यिक सुविधाओं के साथ-साथ स्कूल, तकनीकी संस्थान और मेडिकल कॉलेज भी होंगे. इस परियोजना से लाखों लोगों को रोजगार के अवसर मिलेंगे और मेरठ को विकास का एक नया केंद्र बनाया जाएगा.
उन्होंने मेरठ की बदलती छवि पर जोर देते हुए कहा कि पहले मेरठ की पहचान ‘सोतीगंज’ जैसे चोर बाजार से थी, लेकिन आज यह शहर रैपिड रेल, 12-लेन एक्सप्रेसवे और ‘वन डिस्ट्रिक्ट, वन प्रोडक्ट’ (ओडीओपी) के तहत स्पोर्ट्स आइटम्स के लिए विश्व स्तर पर जाना जाता है. मेरठ में मेजर ध्यानचंद के नाम पर देश की पहली स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी स्थापित हो रही है. मेरठ से प्रयागराज तक देश का सबसे बड़ा एक्सप्रेसवे इस साल के अंत तक लोकार्पित होगा, जो मेरठ से Lucknow की दूरी मात्र 6 घंटे कर देगा. उन्होंने इनर रिंग रोड और सर्किट हाउस के पुनर्निर्माण जैसे अन्य विकास कार्यों की भी घोषणा की.
उन्होंने कांग्रेस और Samajwadi Party पर मालेगांव जैसे मुद्दों को लेकर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने मालेगांव की घटना में निर्दोष हिंदुओं को फंसाकर राष्ट्रवादी नेतृत्व को बदनाम करने की कोशिश की थी. आतंकवाद के प्रति उनकी नरम नीति और समाज को जाति-क्षेत्र के आधार पर बांटने की रणनीति देश के लिए हानिकारक रही है. क्या कांग्रेस अपने इस पाप के लिए देश से माफी मांगेगी? सपा और कांग्रेस की राजनीति सिर्फ जातिवाद, दंगे और माफियाओं की चरणवंदना तक सीमित रही है. डबल इंजन Government राष्ट्रवाद और विकास के लिए प्रतिबद्ध है, जो बिना भेदभाव के सबके विकास को सुनिश्चित करती है.
सीएम योगी ने Prime Minister Narendra Modi के ‘वोकल फॉर लोकल’ और आत्मनिर्भर India के विजन को दोहराते हुए स्वदेशी उत्पादों को अपनाने की अपील की. उन्होंने कहा कि ‘वन डिस्ट्रिक्ट, वन प्रोडक्ट’ योजना मेरठ के स्पोर्ट्स आइटम्स को वैश्विक पहचान दे रही है. हमें विदेशी सामान की जगह स्वदेशी उत्पादों को प्राथमिकता देनी चाहिए, ताकि हमारा पैसा आतंकवाद जैसी गतिविधियों में न जाए.
Chief Minister ने रक्षाबंधन के अवसर पर 8, 9 और 10 अगस्त को महिलाओं के लिए मुफ्त बस यात्रा की भी घोषणा की. उन्होंने कहा कि हमारी Government ने तय किया है कि रक्षाबंधन के लिए उत्तर प्रदेश परिवहन निगम और नगर विकास की बस सेवाओं को हम बहनों के लिए फ्री में यातायात के लिए छोड़ेंगे. तीनों दिन फ्री में यातायात की सुविधा उपलब्ध करवाएंगे. बहनें उत्तर प्रदेश के अंदर जहां भी यात्रा करना चाहेंगी, परिवहन निगम की बस में निःशुल्क सुविधा अवश्य प्राप्त होगी. इस दौरान यातायात में किसी भी प्रकार की दिक्कत नहीं होगी.
–
एसके/एबीएम