Mumbai , 4 अगस्त . फरहान अख्तर की आने वाली फिल्म ‘120 बहादुर’ का लेटेस्ट पोस्टर रिलीज किया गया है.
एक्सेल एंटरटेनमेंट और ट्रिगर हैप्पी स्टूडियोज ने ‘120 बहादुर’ का नया दमदार पोस्टर जारी कर दिया है, जिसमें फरहान अख्तर मेजर शैतान सिंह भाटी (परमवीर चक्र विजेता) के किरदार में नजर आ रहे हैं.
यह नया पोस्टर साफ बता रहा है कि यह फिल्म हाल के समय की सबसे ताकतवर वार ड्रामा फिल्मों में से एक होने वाली है. साथ ही एक रोमांचक घोषणा भी की गई है कि फिल्म का टीजर Tuesday को रिलीज होगा.
मेकर्स ने अपने अधिकारिक इंस्टाग्राम हैंडल पर नया पोस्टर शेयर करते हुए कैप्शन लिखा, “हम पीछे नहीं हटेंगे. Tuesday को आउट होगा टीजर.”
‘120 बहादुर’ की कहानी 1962 के रेजांग ला युद्ध पर आधारित है, जहां 120 भारतीय सैनिकों ने आखिरी दम तक मोर्चा संभाले रखा था. यह भारतीय सेना के इतिहास की सबसे साहसिक लड़ाइयों में से एक मानी जाती है.
इस फिल्म को रजनीश ‘रेजी’ घोष ने डायरेक्ट किया है और रितेश सिधवानी, फरहान अख्तर और अमित चंद्रा ने प्रोड्यूस किया है. यह फिल्म एक्सेल एंटरटेनमेंट का प्रोडक्शन है और यह 21 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.
बताया जा रहा है कि इस फिल्म की शूटिंग 14,000 फीट की ऊंचाई पर हुई है, जहां तापमान अक्सर माइनस 5 से माइनस 10 डिग्री तक पहुंच जाता था. फरहान ने कहानी को ईमानदारी से पेश करने के लिए शारीरिक और मानसिक हर स्तर पर मेहनत भी की है.
फरहान अख्तर के करियर पर नजर डालें तो उन्होंने शुरुआत ‘दिल चाहता है’ से की थी, जिसे आधुनिक भारतीय युवाओं के चित्रण के लिए राष्ट्रीय पुरस्कार मिला.
इसके बाद फरहान ने ‘लक्ष्य’, ‘डॉन’ और ‘डॉन 2’ जैसी फिल्में बनाईं. फरहान साल 2021 में आई राकेश ओमप्रकाश मेहरा की स्पोर्ट्स ड्रामा ‘तूफान’ में नजर आए थे, जिसमें मृणाल ठाकुर, परेश रावल और हुसैन दलाल जैसे एक्टर्स भी अहम भूमिकाओं में हैं.
–
जेपी/एबीएम