यूपी एटीएस को मिली बड़ी सफलता, दो आरोपी गिरफ्तार

Mumbai /Lucknow, 4 अगस्त . उत्तर प्रदेश आतंकवाद निरोधी दस्ता (यूपी एटीएस) को बड़ी सफलता मिली. यूपी एटीएस ने India विरोधी आपराधिक षड्यंत्र रचने और सांप्रदायिक सद्भाव को बिगाड़ने का मंसूबा रखने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार किया.

जहां एक आरोपी की गिरफ्तारी Mumbai से सटे ठाणे जिले के बदलापुर से हुई है, जिसका नाम उसामा माज शेख है तो वहीं दूसरे आरोपी की गिरफ्तारी उत्तर प्रदेश के अमरोहा से हुई, जिसका नाम अजमल अली है.

रिवाइविंग इस्लाम नामक एक व्हाट्सएप ग्रुप है, जिसमें 3 एडमिन समेत लगभग 400 Pakistanी मेंबर हैं. इस ग्रुप में एक नंबर उत्तर प्रदेश का भी जुड़ा है. जानकारी प्राप्त हुई कि इस मोबाइल नंबर का धारक अजमल अली है, जो विभिन्न social media प्लेटफॉर्म के माध्यम से राष्ट्रविरोधी व गैर-मुस्लिम धर्म के व्यक्तियों के प्रति कट्टरपंथी विचारधारा को प्रसारित-प्रचारित कर रहा है.

एटीएस ने पूछताछ के लिए अजमल अली को बुलाया. उसने पूछताछ में अपना अपराध स्वीकार करते हुए बताया कि वह व्हाट्सएप पर रिवाइविंग इस्लाम ग्रुप के अलावा अन्य social media प्लेटफॉर्म्स पर कई Pakistanी व्यक्तियों के संपर्क में था.

उसने यह भी बताया कि वह एक इंस्टाग्राम आईडी से जुड़ा था, जिसका प्रयोगकर्ता उसामा माज शेख था, जिसे वह अपना सीनियर मानता था. उसकी उसामा से इंस्टाग्राम व सिग्नल ऐप के माध्यम से भारत-विरोधी बातें होती थीं और India की चुनी हुई Government गिराकर शरिया लागू करने की बात की जाती थी.

इस संबंध में अजमल को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. इसी क्रम में यूपी एटीएस ने Monday को आरोपी उसामा माज शेख को बदलापुर से गिरफ्तार किया. दोनों आरोपी social media के विभिन्न प्लेटफार्म्स के माध्यम से कई Pakistanी व्यक्तियों से संपर्क में थे और हिंसात्मक जिहाद के माध्यम से India में गजवा-ए-हिंद करके शरिया का कानून लागू करना चाहते थे.

दोनों आरोपी मुस्लिम नवयुवकों को गैर-मुस्लिमों के प्रति भड़का कर उनमें रोष पैदा करते थे और उनको India विरोधी, आपराधिक गतिविधियों के लिए प्रेरित करते थे.

डीकेपी/एबीएम