सीएम फडणवीस ने साधा राहुल गांधी पर निशाना, कहा- देश के खिलाफ न करें बयानबाजी

Mumbai , 4 अगस्त . Supreme court ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी के ‘चीन द्वारा भारत की जमीन पर कब्जा’ वाले बयान पर कड़ी टिप्पणी की. कोर्ट ने कहा कि अगर राहुल गांधी सच्चे भारतीय होते, तो ऐसी बातें नहीं करते. इस बीच, महाराष्ट्र के Chief Minister देवेंद्र फडणवीस ने Supreme court की टिप्पणी का समर्थन किया और राहुल गांधी पर देशहितों के खिलाफ बयानबाजी का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी को देश के हितों के खिलाफ बयानबाजी से बचना चाहिए.

सीएम देवेंद्र फडणवीस ने Monday को मीडिया से बात करते हुए कहा, “मैं Supreme court का आभार व्यक्त करता हूं, क्योंकि उच्च पदों पर बैठे लोगों को अफवाहें नहीं फैलानी चाहिए और न ही देश के हितों के खिलाफ बोलना चाहिए. हमने देखा है कि कैसे राहुल गांधी ने बिना किसी सबूत के बार-बार दावा किया है कि चीन ने भारतीय क्षेत्र पर कब्जा कर लिया है. इस तरह के बयान हमारे सैनिकों के मनोबल को प्रभावित करते हैं, जो सीमा पर माइनस 40 डिग्री तापमान में लड़ रहे हैं. वे जानते हैं कि उन्होंने देश की जमीन की रक्षा की है. फिर भी, देश के एक वरिष्ठ नेता इस तरह के झूठे बयान देते हैं.”

उन्होंने आगे कहा, “जिस भाषा में चीन या पाकिस्तान बोलता है, उसी भाषा में राहुल गांधी भी लगातार बोलते हैं. ये बहुत गलत बात है, जो देशहित के विरोध में हैं. वह एक बड़ी पार्टी के नेता हैं और इस कारण पूरी दुनिया में हमारे देश की बदनामी होती है. मुझे लगता है कि अब वह आगे से अपना रवैया बदलेंगे.”

Mumbai के कबूतरखाने के मुद्दे पर Chief Minister फडणवीस ने कहा, “कबूतरखाने बंद करने का निर्णय कोर्ट का है, न कि सरकार का. फिर भी जनभावनाओं को ध्यान में रखते हुए इस मुद्दे पर विचार-विमर्श के लिए Monday को प्रमुख लोगों के साथ बैठक बुलाई गई है. इस दौरान कोर्ट के फैसले और जनभावनाओं के बीच संतुलन बनाने का प्रयास किया जाएगा. साथ ही, नंदिनी हथनी के मुद्दे पर भी इस बैठक में चर्चा होगी.”

जितेंद्र आव्हाड के सनातन धर्म और हिंदुत्व पर दिए बयान पर फडणवीस ने तीखी प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा, “आव्हाड को न सनातन की समझ है, न हिंदुत्व की. वे सिर्फ वोटों की राजनीति के लिए बयानबाजी करते हैं. उनके बयानों का जवाब देना मैं उचित नहीं समझता.”

एफएम/