सुधीर बाबू और सोनाक्षी सिन्हा की ‘जटाधरा’ का नया पोस्टर जारी, इस दिन आएगा टीजर

Mumbai , 4 अगस्त . Monday को मेकर्स ने ‘जटाधरा’ का फर्स्ट लुक पोस्टर जारी किया. इसमें सुधीर बाबू और सोनाक्षी सिन्हा का अलौकिक अवतार दिखाई दे रहा है.

इंस्टाग्राम पर इस पोस्टर को शेयर करते हुए मेकर्स ने लिखा, “इंतजार खत्म, गवाह बनिए पौराणिकता के शानदार विजुअल से भरी जटाधरा का! सुधीर बाबू, सोनाक्षी सिन्हा और भगवान शंकर की एक झलक स्क्रीन पर आग लगा रही है. प्रेरणा अरोड़ा इंडियन सिनेमा को फिर से परिभाषित करने जा रहे हैं. टीजर 8 अगस्त को आएगा, इतिहास बनने जा रहा है.”

इस पोस्टर से ‘जटाधरा’ की दुनिया से दर्शक रूबरू होते हैं, जहां मिथक और सच्चाई के बीच की उहापोह है. इसी बीच तूफानी माहौल में सुधीर बाबू का किरदार उभरता है. जो युद्ध के लिए तैयार है.

अगले सीन में दसपिशाचिनी दिखती है. एक राक्षसी जो दबे हुए खजाने की रक्षा करती दिख रही है. बेहद भयावह. इसका मुख नीचे और पैर ऊपर है.

इसकी आगे की कास्ट डिटेल जल्द ही बताई जाएगी. इसे जी स्टूडियो ने प्रोड्यूस किया है. इसे एस के जी एंटरटेनमेंट के बैनर तले बनाया जा रहा है.

फिल्म में कमाल के वीएफएक्स देखने को मिलेंगे. म्यूजिक जी म्यूजिक कंपनी पर रिलीज होगा. साल के आखिर में इसे रिलीज करने की प्लानिंग है.

रुस्तम के बाद ‘जटाधरा’ प्रेरणा अरोड़ा की जी स्टूडियो के साथ दूसरी फिल्म है. इससे पहले उन्होंने पैडमैन, परी, और बत्ती गुल मीटर चालू जैसी फिल्में बनाई हैं. मार्च में ही सोनाक्षी सिन्हा ने इसकी शूटिंग का दूसरा शेड्यूल खत्म किया था. इसकी जानकारी उन्होंने सोशल मीडिया पर दी थी.

जेपी/केआर