रूस के लेनिनग्राद क्षेत्र में बस और ट्रेन की टक्कर में एक व्यक्ति की मौत, 16 अन्य घायल

मास्को, 4 अगस्त . रूस के लेनिनग्राद क्षेत्र के लोडेनोपोल्स्की जिले में एक बड़ा हादसा हो गया. यहां एक पर्यटकों से भरी बस एक मालगाड़ी से रेलवे क्रॉसिंग पर टकरा गई. क्षेत्रीय प्रशासन के अनुसार, इस दुर्घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गई और 16 लोग घायल हो गए.

समाचार एजेंसी तास ने क्षेत्रीय प्रशासन की रिपोर्ट के हवाले से बताया, “लेनिनग्राद क्षेत्र स्वास्थ्य समिति के अनुसार, लोडेनोपोल्स्की जिले में एक क्रॉसिंग पर एक बस और मालगाड़ी की टक्कर में एक व्यक्ति की मौत हो गई और 16 यात्री घायल हो गए.”

घायलों को एंबुलेंस दल लोडेनोपोल्स्काया और वोल्खोव अस्पतालों में ले जा रहे हैं. एयर एम्बुलेंस हेलीकॉप्टर घायलों को लेनिनग्राद क्षेत्रीय क्लिनिकल अस्पताल पहुंचाने के लिए काम कर रहे हैं.

इससे पहले अक्टूबर रेलवे की प्रेस सर्विस ने बताया था कि दुर्घटना में दो लोगों की मौत हो गई और 10 अन्य घायल हो गए. पुलिस के अनुसार, बस अलेक्जेंडर स्विर्स्की मठ जा रहे लोगों को ले जा रही थी.

यातायात नियमों का उल्लंघन करने और वाहन चलाने के आरोप में एक आपराधिक मामला दर्ज किया गया है. पुलिस प्रेस सर्विस द्वारा साझा किए गए एक वीडियो में, लोडेनॉय पोल राज्य यातायात निरीक्षणालय के प्रमुख, आर्टूर कोशलेट्स ने कहा, “टक्कर के परिणामस्वरूप, कम से कम 12 लोग घायल हुए हैं. दुर्घटना की गंभीरता का आकलन किया जा रहा है. 1957 में जन्मे एक नागरिक की मृत्यु हो गई. बस में दो नाबालिग बच्चे भी थे. बच्चों को कोई चोट नहीं आई.”

अक्टूबर रेलवे (ओआर) की प्रेस सेवा ने बताया कि दुर्घटना में एक व्यक्ति की मौत हुई. ओआर के अनुसार, यह दुर्घटना बस के निर्धारित समय से पहले ट्रेन के सामने आ जाने के कारण हुई. यह दुर्घटना मॉस्को समयानुसार सुबह 6:11 बजे लोडेनॉय पोल और ओलोनेट्स स्टेशनों के बीच इनेमा स्टेशन क्रॉसिंग पर हुई.

रिपोर्ट में कहा गया है, “दुर्घटना के परिणामस्वरूप, कोई भी रेलगाड़ी पटरी से नहीं उतरी. ट्रेन के लोकोमोटिव चालक दल ने चिकित्सा सहायता नहीं ली. ट्रेन चालक ने इमरजेंसी ब्रेक लगाए, लेकिन दूरी पर्याप्त नहीं थी और टक्कर टाली नहीं जा सकी.”

उत्तर-पश्चिम परिवहन अभियोजक कार्यालय और रूस की परिवहन जांच समिति के पश्चिमी अंतर्क्षेत्रीय विभाग ने दुर्घटना की जांच शुरू कर दी है.

एससीएच/एएस