बेटे की ट्रोलिंग से आहत हुईं देवोलीना भट्टाचार्जी, दर्ज कराई एफआईआर

Mumbai , 4 अगस्त . टेलीविजन Actress देवोलिना के बेटे जॉय को social media पर खूब ट्रोल किया गया था. बच्चे के रंग रूप पर विवादित टिप्पणी की गई. जिससे Actress खासा आहत हुईं और उन्होंने First Information Report दर्ज करा दी है.

उन्होंने कहा, “एक सेलेब्रिटी होने के नाते मैं ट्रोलिंग का स्वागत करती हूं, फिर चाहे वह मेरे काम के लिए हो या लाइफस्टाइल के लिए. मुझे हमेशा से पता था कि जहां लोगों का प्यार मिलेगा, वहीं नफरत भी मिलेगी. लोगों ने मेरी शादी तक पर सवाल उठाए थे, और मैं चुप रही क्योंकि यह मेरा फैसला था.”

देवोलिना का कहना है कि उनकी चुप्पी को लोगों ने कमजोरी समझ लिया है.

उन्होंने आगे कहा, “कुछ लोग मेरे बेटे जॉय को निशाना बनाने की कोशिश कर रहे हैं और नस्लवादी टिप्पणियां भी कर रहे हैं, जो कि एक अपराध है. मुझे पता है कि जब मेरा बेटा बड़ा हो जाएगा, तो वह ऐसी परिस्थितियों का सामना बहादुरी से करेगा, क्योंकि वह मेरा बेटा है.

देवोलिना ने social media पर नफरत भरे कमेंट्स के स्क्रीनशॉट शेयर कर कहा कि उन्होंने साइबर क्राइम केस दर्ज कराने का फैसला किया है.

Actress ने कहा, “मैं रंगभेद के खिलाफ कदम उठा रही हूं. मैं ऐसे समाज की उम्मीद करती हूं जहां कोई भेदभाव न हो और सभी लोग अपने अधिकारों को पूरी आजादी से इस्तेमाल कर सकें. मुझे यकीन है कि हम सभी लोग, रोजमर्रा की जिंदगी में, गलत सोच और भेदभाव के खिलाफ खड़े हो सकते हैं. जो लोग रंगभेद और अपमानजनक बातें करते हैं, उन्हें सहना नहीं चाहिए बल्कि उनके खिलाफ कार्रवाई करने से हिचकना नहीं चाहिए.”

देवोलीना ने आखिर में कहा, “अब मैं कानूनी रास्ता अपना चुकी हूं, और जो लोग ट्रोल कर रहे थे, उन्हें सजा दिलवाकर ही रहूंगी. मैं चाहती हूं कि भविष्य में किसी और मां-बाप और बच्चे को ऐसी परेशानी न झेलनी पड़े. मैं साइबर क्राइम टीम की शुक्रगुजार हूं, जो इस मामले को गंभीरता से ले रही है और मेरी मदद कर रही है. कई ट्रोल करने वाले social media से गायब हो गए हैं, लेकिन उन्हें खोजा जाएगा.”

देवोलीना ने दिसंबर 2022 में जिम ट्रेनर शानवाज शेख से शादी की, और दो साल बाद, दिसंबर 2024 में, Actress ने बेटे जॉय को जन्म दिया.

एनएस/केआर