New Delhi, 4 अगस्त . झारखंड के पूर्व Chief Minister और झारखंड मुक्ति मोर्चा के संस्थापक शिबू सोरेन के निधन पर कई राजनीतिक दलों के नेताओं ने दिल्ली के सर गंगा राम अस्पताल पहुंचकर श्रद्धांजलि अर्पित की.
Monday को शिबू सोरेन का 81 वर्ष की आयु में निधन हो गया. वे लंबे समय से किडनी की बीमारी और ब्रेन स्ट्रोक से जूझ रहे थे और अस्पताल में वेंटिलेटर पर थे.
केंद्रीय राज्य मंत्री संजय सेठ ने सर गंगा राम अस्पताल पहुंचकर झारखंड के पूर्व Chief Minister शिबू सोरेन को श्रद्धांजलि अर्पित की. उन्होंने कहा कि शिबू सोरेन, जिन्हें ‘गुरुजी’ के नाम से जाना जाता था, सभी के लिए मार्गदर्शक थे. उनका निधन झारखंड और पूरे देश के लिए अपूरणीय क्षति है. संजय सेठ ने उनके नशे के खिलाफ मुखर रुख और सभी वर्गों के प्रति प्रेम को याद किया. उन्होंने प्रार्थना की कि शिबू सोरेन की आत्मा को ईश्वर के चरणों में स्थान मिले.
भाजपा सांसद दीपक प्रकाश ने शिबू सोरेन के निधन पर गहरा शोक व्यक्त करते हुए कहा कि पूरा झारखंड स्तब्ध है. उन्होंने शिबू सोरेन को एक सफल राजनीतिज्ञ बताया, जिन्होंने झारखंड के निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई. दीपक प्रकाश ने उन्हें ‘दिशोम गुरु’ के रूप में याद करते हुए कहा कि वे एक संवेदनशील व्यक्ति थे, जो आदिवासियों और गरीबों की पीड़ा को समझते थे. ईश्वर शिबू सोरेन की आत्मा को अपने चरणों में स्थान दे और उनके परिवार को यह दुख सहने की शक्ति दे.
पूर्व सांसद संजीव कुमार ने शिबू सोरेन के निधन पर गहरा दुख व्यक्त करते हुए कहा कि उन्होंने उन्हें नजदीक से देखा और जाना. उन्होंने बताया कि वकील बनने के बाद शिबू सोरेन के लिए निचली अदालतों से लेकर Supreme court तक कई केस लड़े. उन्होंने इसे बहुत दुखद समय बताया और कहा कि अभी हेमंत सोरेन से मुलाकात तो नहीं हो पाई है, लेकिन जितनी जानकारी मेरे पास है, उसके अनुसार, शिबू सोरेन के पार्थिव शरीर को रांची ले जाया जाएगा, जहां परिवार के लोग अंतिम संस्कार की तिथि तय करेंगे.
–
डीकेएम/एएस