राहुल गांधी को सुप्रीम कोर्ट की फटकार पर किरेन रिजिजू बोले- झूठा नैरेटिव फैला रही कांग्रेस

New Delhi, 4 अगस्त . Lok Sabha के नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के संसद में चीन और भारतीय सेना को लेकर दिए बयान पर Monday को सर्वोच्च न्यायालय ने फटकार लगाई. केंद्रीय संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू ने कांग्रेस और ‘लेफ्ट इकोसिस्टम’ के लोगों पर झूठे नैरेटिव फैलाने का आरोप लगाया.

Union Minister किरेन रिजिजू ने social media प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर संसद में दिए अपने वक्तव्य की एक वीडियो क्लिप शेयर की. वीडियो में वे स्पष्ट बताते हुए दिख रहे हैं कि 1962 के बाद से चीन ने India की एक इंच भी जमीन नहीं कब्जाई है.

उन्होंने वीडियो शेयर करते हुए एक्स पर लिखा, “Supreme court ने राहुल गांधी को उनके गैर-जिम्मेदाराना दावे के लिए फटकार लगाई कि चीन ने भारतीय जमीन पर कब्जा कर लिया है. Supreme court ने कहा कि आपको कैसे पता कि 2000 वर्ग किलोमीटर भारतीय जमीन पर चीनियों ने कब्जा कर लिया है? एक सच्चा भारतीय ऐसा नहीं कहेगा.”

रिजिजू ने लिखा, “India की सीमाओं के संबंध में कांग्रेस और लेफ्ट इकोसिस्टम के झूठे नैरेटिव के कारण कोई भ्रम नहीं होना चाहिए. 1962 के बाद, अरुणाचल प्रदेश में एक इंच जमीन चीन ने नहीं ली है.”

Union Minister ने संसद में दिए अपने भाषण की क्लिप शेयर की. इसमें वे बोल रहे हैं, “जिस प्रदेश (अरुणाचल प्रदेश) से मैं आता हूं, वहां पर चीन कितने अंदर घुसकर और कब्जा किए हुए बैठा है, इस पर मैं साफ करना चाहता हूं कि जब 10 अक्टूबर, 1962 में चीन का आक्रमण हुआ, उस समय उनकी आर्मी असम के मिसामारी तक पहुंची. फिर सीजफायर के बाद 21 नवंबर को वे सभी वापस चले गए.”

उन्होंने बताया, “चीन ने जिस जगह पर कब्जा करके रखा हुआ है, वह लोंगजू है. 1959 में जब हमारी असम राइफल का वहां पर कैंप था, उस समय किया था. चीन ने इसके अतिरिक्त थोड़ा सा और 1962 में लिया. 1962 के बाद से देश में कई Governmentें आईं, लेकिन इस दौरान चीन ने हमारी एक इंच भी जमीन नहीं ली.”

एससीएच/केआर