जेम्स बॉन्ड बनना मेरे लिए करियर के शिखर तक पहुंचने जैसा होगा: टॉम हॉलैंड

लॉस एंजिल्स, 4 अगस्त . हॉलीवुड स्टार टॉम हॉलैंड ने ‘जेम्स बॉन्ड’ फ्रेंचाइजी में लीड रोल निभाने के बारे में बात की है. उन्होंने कहा ये रोल प्ले करना उनके लिए करियर के शिखर पर पहुंचने जैसा होगा.

‘द स्पाइडरमैन’ स्टार डेनिस विलेन्यूवे की आने वाली फ्रेंचाइजी में 007 एजेंट का रोल प्ले कर सकते हैं. गॉर्डन रामसे के यूट्यूब चैनल से बात करते हुए उन्होंने कहा, “अभी तक बस कयास ही लगाए जा रहे हैं, इस पर अभी कम ही बोला जा रहा है, एक दिन हम जरूर उस पर बात करेंगे.”

रामसे ने जब इस विषय पर और बात करनी चाही और उनसे पूछा, “क्या कल्पना कर सकते हैं कि अगर आप ये करते हैं तो आपकी लाइफ के साथ क्या होगा? पहली बात तो ये है कि यह मौका आप गंवाना नहीं चाहेंगे?”

हॉलैंड ने जवाब में कहा, “मेरा मतलब है कि हर नौजवान ब्रिटिश एक्टर जो इस इंडस्ट्री में है उसके लिए ये सफलता का शिखर होता है. मैं खुद को भाग्यशाली मानता हूं. मेरा करियर आज जहां है, उसके बारे में तो मैंने कभी सपने में भी सोचा नहीं था.”

‘द डेविल ऑल द टाइम’ एक्टर का ये कमेंट ‘रॉकेटमैन’ स्टार टैरोन एगर्टन के उस कमेंट के बाद आया जिसमें उन्होंने कहा था कि वो डेनियल क्रेग को बतौर 007 रिप्लेस नहीं कर सकते हैं, वो (एगर्टन) इसके लिए बहुत ही उलझे हुए हैं.

एगर्टन ने इस बारे में बात करते हुए एक इंटरव्यू में कहा था, ”मुझे नहीं लगता कि मैं इस रोल के लिए अच्छी चॉइस हूं, क्योंकि मैं इसके लिए बहुत ही उलझा हुआ हूं. मुझे लगता है कि मैं नहीं कर सकता, लेकिन मैं सच में जेम्स बॉन्ड को काफी पसंद करता हूं, खासकर डेनियल क्रेग वाली फिल्मों को.”

उन्होंने आगे कहा, “मगर मुझे लगता है कि मैं इसमें फिट नहीं रहूंगा, और यहां बहुत से नौजवान एक्टर हैं जो इसके लिए सही हो सकते हैं. मुझे लगता है कि इसमें मुझे लेना सही नहीं रहेगा.”

एगर्टन ने ये भी कहा कि बॉन्ड फ्रेंचाइजी का लीड रोल प्ले करना एक बहुत बड़ी जिम्मेदारी है. उन्होंने कहा कि वो इसकी जगह कुछ दूसरे प्रोजेक्ट देखना चाहेंगे. इसी बीच ये भी खबर है कि सिडनी स्वीनी, बॉन्ड गर्ल का रोल निभाने की कतार में हैं.

जेपी/केआर