टोरंटो, 4 अगस्त . बेन शेल्टन ने ‘कैनेडियन ओपन’ के राउंड ऑफ 16 में फ्लावियो कोबोली को 6-4, 4-6, 7-6(1) से हराकर अपने टूर-स्तरीय करियर की 100वीं जीत दर्ज की. इसी के साथ उन्होंने क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर लिया.
अब अगले दौर में शेल्टन का सामना ऑस्ट्रेलिया के नौवें वरीय एलेक्स डी मिनौर से होगा, जिन्होंने अमेरिका के सातवें वरीय फ्रांसेस टियाफो को 6-2, 4-6, 6-4 से हराया.
अपने टूर-स्तर के करियर में अब 100-69 का रिकॉर्ड रखते हुए, शेल्टन 21वीं सदी में जन्मे आठवें और 100 जीत का आंकड़ा छूने वाले नौवें सक्रिय अमेरिकी खिलाड़ी हैं.
शेल्टन लगातार तीसरे टूर्नामेंट के क्वार्टर फाइनल में पहुंचे हैं. इससे पहले वह विंबलडन में क्वार्टर फाइनल और पिछले हफ्ते वॉशिंगटन डीसी में सेमीफाइनल तक पहुंचे थे. एटीपी स्टैट्स के मुताबिक, इस साल हार्ड कोर्ट पर उनका रिकॉर्ड 16-7 का है, जिसमें ‘ऑस्ट्रेलियन ओपन’ के सेमीफाइनल तक का सफर भी है.
पहले सेट में अपनी धाक जमाने के बाद, शेल्टन को दूसरे और तीसरे सेट में परेशानी का सामना करना पड़ा. इटैलियन खिलाड़ी ने अपनी सर्विस का अच्छा बचाव करते हुए अमेरिकी खिलाड़ी की मजबूत सर्विस पर दबाव बनाया.
कोबोली ने दूसरा सेट जीतने के बाद तीसरे सेट में 5-4 की बढ़त पर मैच के लिए सर्विस की, लेकिन वहीं से चौथे वरीय शेल्टन ने जबरदस्त वापसी की. उन्होंने 12वें गेम में मैच के लिए एक और ब्रेक का मौका बनाया. इसके बाद टाईब्रेक में कोबोली के सभी सर्विस प्वाइंट जीत लिए.
जीत के बाद शेल्टन ने कहा, “मुझे लगता है कि मैच के अंत में मैंने रैली करने और रिटर्न को कोर्ट में लाने का अच्छा काम किया. मैं अपनी दो सबसे बड़ी ताकत, सर्विस और फर्स्ट-बॉल फोरहैंड के साथ जूझ रहा था, लेकिन आखिर में जीत हासिल करना मेरी मानसिक दृढ़ता और ऐसे पल में लड़ने की क्षमता को दर्शाता है, बजाय इसके कि मैंने कितना अच्छा खेल दिखाया.”
शेल्टन इस समय पीआईएफ एटीपी रैंकिंग्स में अपने करियर के सर्वश्रेष्ठ मुकाम पर हैं. इस हफ्ते अगर अपना तीसरा एटीपी टूर खिताब जीतते हैं, तो वह नोवाक जोकोविच को पीछाड़कर वर्ल्ड नंबर 6 बन सकते हैं.
–
आरएसजी