शिबू सोरेन के निधन पर झारखंड के नेताओं ने जताया दुख, बोले-उनका जाना अपूरणीय क्षति

रांची, 4 अगस्त . झारखंड सरकार में स्वास्थ्य मंत्री इरफान अंसारी ने शिबू सोरेन को आदिवासियों का संरक्षक बताया है. उन्होंने कहा कि आज पूरा झारखंड शोक में है. पत्रकारों से बातचीत में कहा कि अगर आज की तारीख में झारखंड को यह पहचान मिली है, तो निश्चित तौर पर इसका श्रेय शिबू सोरेन को जाना चाहिए. उन्हीं की बदौलत झारखंड को यह पहचान मिली है. गुरु जी के जाने से हम लोग असहाय महसूस कर रहे हैं. हम लोग आज शून्य हो चुके हैं. अब उस क्षति की भरपाई कैसे होगी, इस बारे में हमें पता नहीं है.

इरफान अंसारी ने शिबू सोरेन को झारखंड के लोगों का संरक्षक बताते हुए कहा कि जब पूंजीपति वर्ग के लोग हम पर गोलियां चला रहे थे, तो गुरुजी (शिबू सोरेन) हमें बचाने के लिए तीर चला रहे थे. आज उन्हीं की वजह से हमारा अस्तित्व बचा हुआ है. उन्हीं की वजह से हम लोगों का राजनीतिक सफर शुरू हुआ और उसी की वजह से आज की तारीख में हम लोग यहां तक पहुंचे हैं.

उन्होंने कहा कि झारखंड में कभी-भी उनकी कमी पूरी नहीं हो पाएगी. उनकी जगह झारखंड में कभी कोई नहीं ले पाएगा. उन्होंने हमारे राज्य को एक नई दिशा दी और उन्हीं के दिखाए राह की वजह से यह सब कुछ हो पा रहा है.

भाजपा नेता राज सिन्हा ने शिबू सोरेन को झारखंड का अभिभावक बताते हुए कहा कि वो अन्याय और अत्याचार के खिलाफ एक मुखर आवाज थे. उन्हें पूरा झारखंड गुरु इसलिए कहता था, क्योंकि उन्होंने हर संघर्ष का सामना किया और उस पर विजय हासिल की. गुरु जी का जाना झारखंड के लिए बहुत बड़ी क्षति है. उनका जाना हमारे बीच में एक बहुत बड़े अनुभवी व्यक्ति का चले जाना है, क्योंकि जब वो हमारे बीच में थे, तो हमें कोई भी दिक्कत होती थी, तो हम फौरन उनके पास चले जाया करते थे. भगवान गुरु जी की आत्मा को शांति दें.

भाजपा विधायक नवीन जायसवाल ने शिबू सोरेन को संघर्षशील नेता बताते हुए उनके निधन पर दुख जाहिर किया और कहा कि उनकी कमी को कभी कोई पूरा नहीं कर पाएगा. उन्होंने झारखंड की राजनीति को नई दिशा देने का काम किया. ईश्वर पूरे झारखंडवासियों को इस दुख को सहने की शक्ति प्रदान करें.

लोजपा विधायक जनार्दन पासवान ने शिबू सोरेन के निधन को पूरे देश के लिए अपूरणीय क्षति बताया और कहा कि झारखंड के निर्माण में उनका योगदान अविस्मरणीय है. उन्होंने कहा कि उनके जैसा नेता अब झारखंड में कभी नहीं होगा. उनका जाना झारखंड के लिए बहुत बड़ी क्षति है. गुरु जी ने हमेशा राज्य की तरक्की के बारे में सोचा.

भाजपा नेता सत्येंद्र नारायण ने शिबू सोरेन के निधन पर दुख जताते हुए कहा कि उन्होंने पूरा जीवन गरीब गुरबों के हित में अपनी आवाज बुलंद करने में समर्पित कर दिया. मुझे नहीं लगता है कि मौजूदा राजनीतिक परिदृश्य में कोई उनकी जगह ले पाएगा. उनकी कमी की भरपाई कभी नहीं हो पाएगी. गुरु जी का जाना झारखंड के लिए अपूरणीय क्षति है.

जदयू विधायक सरयू राय ने कहा कि उनकी गैर-मौजूदगी ने झारखंड की राजनीति में एक शून्य ला दिया है. अब इस शून्य को भरने में हेमंत सोरेन सफल रहें, यही हमारी ईश्वर से प्रार्थना है. गुरु जी झारखंड की राजनीति के महानायक रहे हैं. उन्होंने एक विरासत अगली पीढ़ी को सौंपी है.

एसएचके/केआर