फिलीपींस के राष्ट्रपति मार्कोस भारत दौरे पर, रक्षा-व्यापार संबंध होंगे मजबूत

New Delhi, 4 अगस्त . फिलीपींस के President फर्डिनेंड आर मार्कोस जूनियर Monday को पांच दिवसीय राजकीय यात्रा पर New Delhi पहुंचेंगे. इस यात्रा का उद्देश्य India और फिलीपींस के बीच रक्षा और व्यापार संबंधों को मजबूत करना है.

2022 में पदभार ग्रहण करने के बाद यह उनकी पहली आधिकारिक India यात्रा है.

President मार्कोस Monday दोपहर New Delhi एयरपोर्ट पर उतरेंगे. उनके साथ प्रथम महिला लुईस अरनेटा मार्कोस और कैबिनेट मंत्रियों, वरिष्ठ अधिकारियों व व्यापारिक नेताओं का एक उच्च स्तरीय प्रतिनिधिमंडल होगा. उनकी यह यात्रा दोनों देशों के बीच राजनयिक संबंधों की 75वीं वर्षगांठ के अवसर पर हो रही है, जिससे इसकी अहमियत और बढ़ जाती है.

इस यात्रा से रणनीतिक और रक्षा सहयोग, खासकर समुद्री क्षेत्र में और मजबूत होने की उम्मीद है.

यह ध्यान देने योग्य है कि फिलीपींस India की ब्रह्मोस सुपरसोनिक क्रूज मिसाइल प्रणाली खरीदने वाला पहला विदेशी देश है. ब्रह्मोस मिसाइलों की पहली खेप 19 अप्रैल, 2024 को फिलीपींस को सौंपी गई.

इस यात्रा के दौरान समुद्री सुरक्षा पर केंद्रित रक्षा सहयोग को बढ़ाने के लिए एक समझौते की उम्मीद है. अपने इस दौरे के दौरान President मार्कोस 5 अगस्त को Prime Minister Narendra Modi के साथ द्विपक्षीय वार्ता करेंगे. वे President द्रौपदी मुर्मू से भी मुलाकात करेंगे और विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर उनसे Monday को New Delhi में मिलेंगे.

फिलीपींस के President के 8 अगस्त को India से रवाना होने से पहले Bengaluru जाने की भी संभावना है.

India के विदेश मंत्रालय ने कहा कि India की एक्ट ईस्ट नीति, विजन महासागर और इंडो-पैसिफिक रणनीति में फिलीपींस एक महत्वपूर्ण साझेदार है. दोनों देशों के बीच न केवल रणनीतिक हितों पर आधारित रिश्ता है बल्कि गहरे ऐतिहासिक और सांस्कृतिक संबंधों पर भी आधारित है. तगालोग भाषा में संस्कृत के कई शब्द हैं और लैगुना कॉपरप्लेट शिलालेख तथा अगुसान तारा मूर्ति जैसे पुरातात्विक निष्कर्ष सदियों पुराने संबंधों को दर्शाते हैं.

India और फिलीपींस के बीच राजनयिक संबंध नवंबर 1949 में स्थापित हुए थे. 1992 में India की ‘लुक ईस्ट नीति’ और बाद में ‘एक्ट ईस्ट नीति’ के साथ दोनों देशों के संबंधों में काफी वृद्धि हुई, खासकर आसियान सहयोग के माध्यम से.

President मार्कोस और Prime Minister मोदी इससे पहले अक्टूबर 2024 में लाओस में 21वें आसियान-India शिखर सम्मेलन और 19वें पूर्वी एशिया शिखर सम्मेलन के दौरान मिले थे. इससे पहले 2023 में जकार्ता में 20वें आसियान-India शिखर सम्मेलन में दोनों नेताओं ने मुलाकात की थी.

पीएसके/एएस