New Delhi, 3 अगस्त . India और इंग्लैंड के बीच टेस्ट सीरीज के दौरान जिन दो खिलाड़ियों की कमी क्रिकेट फैंस ने महसूस की, वे हैं रोहित शर्मा और विराट कोहली. इस सीरीज में कोहली की कमी महसूस करने वालों में कांग्रेस सांसद शशि थरूर भी शामिल हैं.
शशि थरूर ने social media प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, “मुझे इस सीरीज के दौरान कई बार विराट कोहली की कमी महसूस हुई. लेकिन, इस टेस्ट मैच में जितनी कमी महसूस हुई, उतनी कभी नहीं हुई. उनका धैर्य और जोश, मैदान पर उनकी प्रेरणादायक उपस्थिति, उनकी शानदार बल्लेबाजी, शायद कुछ और ही नतीजा देती. क्या अब उनके संन्यास की घोषणा करने में बहुत देर हो चुकी है? विराट, देश को आपकी जरूरत है.”
शशि थरूर के social media पोस्ट से स्पष्ट होता है कि करोड़ों आम क्रिकेट फैंस की तरह वह भी चाहते हैं कि विराट कोहली टेस्ट क्रिकेट में वापसी करें.
विराट कोहली ने इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज शुरू होने से ठीक पहले ही इस फॉर्मेट को अलविदा कह दिया था.
टेस्ट से संन्यास लेने का कोहली का फैसला चौंकाने वाला था. कोहली फिट हैं, फील्ड पर काफी सक्रिय रहते हैं. उनमें करीब दो साल क्रिकेट बाकी है. टी20 से वह पहले ही संन्यास ले चुके हैं. वनडे कम हो रहे हैं. ऐसे में माना जा रहा था कि वह 2027 तक वनडे और टेस्ट खेलेंगे. लेकिन, टेस्ट क्रिकेट से उनके अचानक संन्यास के फैसले ने फैंस और टीम के खिलाड़ियों को भी हैरान कर दिया.
विराट कोहली पिछले एक दशक से भारतीय बल्लेबाजी की रीढ़ रहे हैं. अगर टेस्ट करियर पर नजर डालें तो उन्होंने 123 टेस्ट मैचों की 210 पारियों में 30 शतक, जिसमें 7 दोहरे शतक हैं, की मदद से 9,230 रन बनाए. कोहली टेस्ट क्रिकेट में India के सफलतम कप्तान भी हैं. उनकी कप्तानी में India ने 68 टेस्ट में 40 में जीत दर्ज की है, 17 टेस्ट में India को हार मिली है, जबकि 11 टेस्ट ड्रॉ रहे हैं.
–
पीएके/एबीएम