बंगाली को ‘बांग्लादेशी’ भाषा बताने पर ममता बनर्जी ने केंद्र सरकार पर साधा निशाना

कोलकाता, 3 अगस्त . दिल्ली Police द्वारा बंग भवन को भेजे गए एक पत्र पर भारी हंगामा मचा हुआ है, जिसमें बंगाली को बांग्लादेशी भाषा बताया गया है.

पश्चिम बंगाल की Chief Minister ममता बनर्जी ने दिल्ली Police द्वारा बंगाली भाषा को “बांग्लादेशी” भाषा बताने वाले कथित दावे की कड़े शब्दों में निंदा की है. उन्होंने इसे “निंदनीय, अपमानजनक, राष्ट्र-विरोधी और असंवैधानिक” करार देते हुए केंद्र Government पर बंगाली भाषी समुदाय का अपमान करने का आरोप लगाया.

ममता बनर्जी ने इस मुद्दे पर एक्स पोस्ट के जरिए अपनी नाराजगी जाहिर की और देशभर के लोगों से इसका विरोध करने की अपील की.

उन्होंने social media प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, “अब देखिए कैसे India Government के गृह मंत्रालय के सीधे नियंत्रण में दिल्ली Police बंगाली को “बांग्लादेशी” भाषा बता रही है. बंगाली हमारी मातृभाषा है, रवींद्रनाथ टैगोर और स्वामी विवेकानंद की भाषा है, वह भाषा जिसमें हमारा राष्ट्रगान और राष्ट्रगीत (बंकिम चंद्र चट्टोपाध्याय द्वारा रचित) लिखे गए हैं, वह भाषा जिसे करोड़ों भारतीय बोलते और लिखते हैं, और वह भाषा जो India के संविधान द्वारा पवित्र और मान्यता प्राप्त है, उसे अब बांग्लादेशी भाषा बताया जा रहा है. यह निंदनीय, अपमानजनक, राष्ट्र-विरोधी और असंवैधानिक है.”

उन्होंने आगे लिखा, “यह India के सभी बंगाली भाषी लोगों का अपमान है. वे ऐसी भाषा का प्रयोग नहीं कर सकते जो हम सभी को नीचा और अपमानित करे. हम India की बंगाली-विरोधी Government के खिलाफ सभी से तत्काल और कड़े विरोध का आग्रह करते हैं, जो India के बंगाली-भाषी लोगों का अपमान करने के लिए ऐसी संविधान-विरोधी भाषा का प्रयोग कर रही है.”

सीएम ममता बनर्जी का यह बयान दिल्ली Police के उस कथित दावे के बाद आया, जिसमें बंगाली को “बांग्लादेशी” भाषा के रूप में संदर्भित किया गया है.

दरअसल Sunday शाम को Chief Minister ममता बनर्जी ने अपने एक्स हैंडल पर लोधी कॉलोनी थाने द्वारा बंग भवन के प्रभारी अधिकारी को भेजे गए एक पत्र की प्रति पोस्ट की. उस पत्र में दिल्ली Police अधिकारी ने बंगाली को बांग्लादेशी भाषा बताया था.

एकेएस/एएस