New Delhi, 3 अगस्त . कांग्रेस नेता अलका लांबा ने Odisha की 15 साल की नाबालिग की दिल्ली एम्स में हुई मौत के बाद Odisha Government पर लापरवाही का आरोप लगाया.
कांग्रेस नेता अलका लांबा ने कहा, “Odisha प्रशासन और वहां की Government ने अभी तक इस मामले के दोषियों को नहीं पकड़ा है. ऐसे में नाबालिग और उसके परिवार वालों को क्या इंसाफ मिल पाएगा? जब अपराधी ही पकड़ से बाहर हो तो लड़की को इंसाफ कैसे मिल सकता है?”
उन्होंने कहा, “Government की अनदेखी और प्रशासन की लापरवाही की वजह से अभी तक मामले में कोई ठोस कार्रवाई नहीं हो पाई है. हम Government से मांग करते हैं कि जल्द से जल्द मामले में आरोपियों की गिरफ्तारी की जाए.”
प्रज्वल रेवन्ना को आजीवन कारावास और 10 लाख रुपए का जुर्माना लगाए जाने पर उन्होंने कहा, “Prime Minister को पहले से प्रज्वल रेवन्ना के बारे में पता था, लेकिन जानबूझकर वो वोटिंग कैंपेनिंग में उसके लिए वोट मांगने पहुंचे. हालांकि, पार्टी के बड़े नेताओं ने उन्हें मना भी किया था, इसके बावजूद वह नहीं माने और उसके लिए कैंपेनिंग की.”
उन्होंने कहा, “कांग्रेस की न्याय यात्रा और राहुल गांधी के दखल के बाद यह मुद्दा उठाया गया और प्रज्वल रेवन्ना की गिरफ्तारी हुई. ऐसे मास रेपिस्ट को फांसी की सजा होनी चाहिए, इससे कम कोई भी सजा मान्य नहीं होनी चाहिए.”
दूसरी तरफ, बीजू जनता दल (बीजद) नेता लेखाश्री सामंतसिंहर ने पुरी जिले के बलंगा की नाबालिग की दुखद मौत को लेकर प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान भाजपा Government पर तीखा हमला बोला.
बीजद नेता लेखाश्री सामंतसिंहर ने आरोप लगाया कि भाजपा शासन में एक परेशान करने वाला चलन सामने आया है, “बेटी पढ़ाओ, बेटी जलाओ.” वहीं, Government Odisha में महिलाओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने में पूरी तरह विफल साबित हुई है.
उन्होंने कहा, “Odisha में हर दिन महिलाओं के साथ बलात्कार, सामूहिक बलात्कार और अपहरण के लगभग 15 मामले सामने आते हैं. अब, बालासोर हो या बलंगा, लड़कियों को जिंदा जलाने का एक भयावह पैटर्न सामने आ रहा है. दोनों ही घटनाओं में एक 15 वर्षीय लड़की की जान चली गई.”
–
एससीएच/एबीएम