बच्चों के साथ मस्ती करते नजर आए सलमान खान, बीना काक ने साझा की खूबसूरत तस्वीरें

Mumbai , 3 अगस्त . Bollywood के सुपरस्टार सलमान खान पर्दे पर अक्सर सख्त और दमदार किरदार निभाते हैं, लेकिन असल जिंदगी में वह काफी नरम दिल हैं, और बच्चों के प्रति उनका खास प्यार है, जो फैंस को उनकी ओर आकर्षित करता है.

हाल ही में वरिष्ठ Actress बीना काक ने social media अकाउंट पर सलमान खान की पुरानी तस्वीरें साझा कीं, जिनमें वह बच्चों के साथ मस्ती करते और उनकी मदद करते दिख रहे हैं.

बीना काक ने इंस्टाग्राम पर कुछ तस्वीरें पोस्ट कीं. एक फोटो में सलमान बाहर चारपाई पर लेटे हुए नजर आ रहे हैं और प्यारी मुस्कान के साथ बच्चों के साथ वक्त बिताते दिख रहे हैं. दूसरी तस्वीर में वह एक बच्चे को साइकिल पकड़ने में मदद करते नजर आ रहे हैं.

बीना काक ने इन यादगार पलों को साझा करते हुए लिखा, “सलमान खान बच्चों से खास रिश्ता रखते हैं. वो सभी के साथ प्यार और अपनापन से पेश आते हैं.”

बीना काक ने ‘मैंने प्यार क्यों किया’ और ‘गॉड तुस्सी ग्रेट हो’ में सलमान की मां का रोल निभाया था.

वर्क फ्रंट की बात करें तो सलमान खान एक बार फिर लोकप्रिय रियलिटी शो ‘बिग बॉस’ के 19वें सीजन में होस्ट के रूप में लौट रहे हैं.

इस सीजन का प्रीमियर 24 अगस्त को होगा. इसे जियो हॉटस्टार पर रात 9 बजे और कलर्स पर रात 10:30 बजे देखा जा सकेगा.

सलमान ने शो के नए सीजन को लेकर कहा, “मैं बहुत समय से ‘बिग बॉस’ का हिस्सा हूं. जैसा कि हम सब जानते हैं, ‘बिग बॉस’ हर साल नया मोड़ लेकर आता है. इस बार थीम है, ‘घरवालों की Government’. जब बहुत सारे लोग कंट्रोल करने की कोशिश करते हैं, तो चीजें उलझ जाती हैं और घर एक जंग का मैदान बन जाता है.”

इसके अलावा, सलमान जल्द ही अपूर्व लाखिया निर्देशित फिल्म ‘बैटल ऑफ गलवान’ में भी नजर आएंगे. यह फिल्म 2020 में लद्दाख के गलवान घाटी में India और चीन के सैनिकों के बीच हुए टकराव की कहानी बताएगी.

पीके/एबीएम