उत्तर बंगाल में भारी बारिश का रेड अलर्ट, दक्षिण बंगाल में उमस से नहीं मिलेगी राहत: मौसम विभाग

कोलकाता, 3 अगस्त . Sunday को मौसम विभाग ने उत्तर बंगाल के कई जिलों के लिए भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया है. वहीं, दक्षिण बंगाल में अगले कुछ दिनों तक हल्की-फुल्की बारिश का पूर्वानुमान है.

कोलकाता और आसपास के इलाकों में बारिश की संभावना नहीं होने के कारण उमस भरी गर्मी बनी रहेगी. तापमान सामान्य सीमा में रहेगा, लेकिन नमी की वजह से लोगों को अधिक असुविधा महसूस होगी.

अलीपुर स्थित क्षेत्रीय मौसम विभाग के अनुसार, उत्तर बंगाल के जिलों में Tuesday तक भारी से अत्यधिक भारी बारिश हो सकती है.

मौसम विभाग के एक अधिकारी ने बताया, “जलपाईगुड़ी, अलीपुरद्वार और कालिमपोंग जिलों के लिए रेड अलर्ट जारी किया गया है. यहां अगले 24 घंटों में भारी बारिश होने की संभावना है. यह बारिश Tuesday तक जारी रहेगी. दार्जिलिंग और कूचबिहार जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है.”

दक्षिण बंगाल में पिछले सप्ताह भारी बारिश की वजह बना चक्रवाती सर्कुलेशन अब बिहार और उत्तर बंगाल की ओर बढ़ गया है.

मानसून ट्रफ अब लखनऊ, गोरखपुर, पटना, पुर्णिया, और बहरामपुर होते हुए पूर्वोत्तर बंगाल की खाड़ी तक फैली हुई है. इसके प्रभाव से उत्तर बंगाल में भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है.

उत्तर दिनाजपुर, मालदा और दक्षिण दिनाजपुर जिलों में भी भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. भारी बारिश से तीस्ता, तोरसा और जलढाका जैसी नदियों के जलस्तर में वृद्धि हो सकती है.

निचले इलाकों और उत्तर बंगाल के पहाड़ी क्षेत्रों में बाढ़ और भूस्खलन की आशंका जताई गई है.

वहीं, दक्षिण बंगाल के जिलों में Wednesday तक भारी बारिश की कोई संभावना नहीं है. हालांकि, बीरभूम, मुर्शिदाबाद, नदिया, पूर्व व पश्चिम बर्दवान, और उत्तर और दक्षिण 24 परगना में कहीं-कहीं हल्की बारिश हो सकती है.

मौसम विभाग ने कहा है कि Thursday से दक्षिण बंगाल में एक बार फिर भारी बारिश की शुरुआत हो सकती है.

Sunday सुबह कोलकाता का न्यूनतम तापमान 28.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जबकि Saturday को अधिकतम तापमान 32.2 डिग्री सेल्सियस रहा.

वीकेयू/केआर