New Delhi, 3 अगस्त . अरबाज खान हिंदी सिनेमा के एक ऐसे सितारे हैं, जिन्होंने अपनी पहली ही फिल्म ‘दरार’ में खलनायक बन दर्शकों और क्रिटिक्स का दिल जीत लिया. फिर वर्षों बाद आई ‘दबंग’ जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्म में एक दब्बू शख्स का किरदार निभाया. इस बार भी आए तो छा गए.
अरबाज खान ‘दबंग’ और ‘दबंग 2’ में चुलबुल पांडे के भाई माखनचंद मक्खी पांडे की भूमिका में खूब फबे! किरदार भले ही छोटा था, लेकिन इसका असर तगड़ा था. अरबाज ने न केवल एक्टिंग से दिल जीता बल्कि प्रोडक्शन हाउस को भी बुलंदियों पर पहुंचा दिया. 4 अगस्त को ‘भाईजान’ के भाई 58 साल के हो रहे हैं.
अरबाज खान का जन्म 4 अगस्त 1967 को पुणे, Maharashtra में हुआ था. वे मशहूर पटकथा लेखक सलीम खान और उनकी पत्नी सलमा खान के दूसरे बेटे हैं. उनके बड़े भाई सलमान खान और छोटे भाई सोहेल खान भी Bollywood के बड़े नाम हैं. उनकी सौतेली मां हेलेन अपने जमाने की मशहूर डांसर और Actress रही हैं.
अरबाज अपने बड़े भाई सलमान खान की तरह ही हिंदी फिल्मों में आए. उन्होंने अभिनय करियर की शुरुआत 1996 में फिल्म दरार से की, जिसमें उन्होंने एक साइको पति की नकारात्मक भूमिका निभाई. इस किरदार को दर्शकों ने सराहा. यह उनके करियर का एक मजबूत शुरुआती कदम था. हालांकि, अरबाज बतौर लीड एक्टर अपने बड़े भाई सलमान खान की तरह वह मुकाम हासिल नहीं कर पाए, जिसकी तमन्ना उन्होंने की थी. फिर भी उन्होंने कई फिल्मों में सहायक कलाकार की भूमिका में अपने अभिनय की छाप छोड़ी.
Actor ने कई कॉमेडी फिल्मों में सहायक किरदार निभाए, जैसे हलचल, मालामाल वीकली, और भागम भाग में उनकी कॉमिक टाइमिंग और स्क्रीन प्रेजेंस ने दर्शकों का खूब मनोरंजन किया.
अरबाज खान अपने एक्टिंग करियर से ज्यादा निजी जीवन के लिए मशहूर हुए. अरबाज ने दो शादियां की हैं. 1998 में उन्होंने Actress मलाइका अरोड़ा से शादी की, जिनसे उनका एक बेटा अरहान खान है. 2016 में दोनों का तलाक हो गया. इसके बाद, 2023 में अरबाज ने मेकअप आर्टिस्ट शूरा खान से दूसरी शादी की, जिनके जन्मदिन समारोह में सलमान खान की मौजूदगी ने सुर्खियां बटोरीं थीं.
–
डीकेएम/केआर