New Delhi, 3 अगस्त . भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता डॉ. संबित पात्रा ने Sunday को पार्टी मुख्यालय में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने विपक्ष, खासकर कांग्रेस और राष्ट्रीय जनता दल (राजद) पर जुबानी हमला किया. उन्होंने आरोप लगाया कि ये दल लगातार झूठे और भ्रामक तरीके से देश की संवैधानिक संस्थाओं की साख पर हमला कर रहे हैं, जो सीधे-सीधे India के लोकतांत्रिक ढांचे के खिलाफ एक सुनियोजित साजिश है.
संबित पात्रा ने तेजस्वी यादव के हालिया बयान की कड़ी आलोचना की. उन्होंने कहा कि बीते दिन तेजस्वी यादव ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर दावा किया कि बिहार की वोटर लिस्ट से उनका नाम काट दिया गया है. उन्होंने अपना एपिक (ईपीआईसी) नंबर आरएबी2916120 बताया और एक मोबाइल ऐप के जरिए यह दिखाने की कोशिश की कि उनका नाम मतदाता सूची में नहीं है. लेकिन, इसके तुरंत बाद चुनाव आयोग और Patna के डीएम ने सच्चाई सार्वजनिक कर दी. तेजस्वी यादव का नाम दीघा विधानसभा क्षेत्र में सूचीबद्ध है और उनका असली एपिक नंबर आरएबी0456228 है.
भाजपा प्रवक्ता ने सवाल उठाते हुए कहा कि अब तेजस्वी यादव जनता को यह बताएं कि उनके पास दो-दो एपिक नंबर कैसे हैं? क्या उन्होंने जानबूझकर भ्रम फैलाने और संवैधानिक संस्थाओं को बदनाम करने के लिए फर्जीवाड़ा किया है? उन्होंने कहा कि यह कोई एकमात्र मामला नहीं है, बल्कि पूरा ‘इंडी गठबंधन’ इसी प्रकार के झूठ, भ्रम और फर्जी सूचनाओं पर आधारित राजनीति कर रहा है. क्या तेजस्वी यादव ने अपने अन्य सहयोगियों और राजद के कार्यकर्ताओं के भी दो-दो वोटर कार्ड बनवाए हैं? क्या ये एक बड़ा घोटाला नहीं है?
पात्रा ने आगे कहा कि जब विपक्ष लोकतंत्र और चुनाव प्रक्रिया की विश्वसनीयता पर ही सवाल उठाता है, तो यह सिर्फ Government पर हमला नहीं होता, बल्कि ये India की लोकतांत्रिक प्रणाली को कमजोर करने का प्रयास होता है. कांग्रेस और राजद पर तंज कसते हुए उन्होंने कहा कि उनके पास अब कोई मुद्दा नहीं बचा, इसलिए वे झूठे आरोपों और भ्रम फैलाकर जनता को गुमराह करने की कोशिश कर रहे हैं.
उन्होंने आगे कहा कि भाजपा और Prime Minister Narendra Modi की Government संविधान और लोकतंत्र के प्रति पूर्णतः प्रतिबद्ध है. विपक्ष की इस तरह की साजिशें कभी सफल नहीं होंगी और जनता 2024 की ही तरह 2025 में भी सच और विकास का साथ देगी.
–
पीएसके