प्रधानमंत्री मोदी ने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से की मुलाकात

New Delhi, 3 अगस्त . Prime Minister Narendra Modi ने Sunday को President द्रौपदी मुर्मू से President भवन में मुलाकात की. इस शिष्टाचार भेंट के दौरान दोनों नेताओं के बीच चर्चा हुई. हालांकि, इस चर्चा के बारे में अधिक जानकारी साझा नहीं की गई है.

President के social media हैंडल एक्स से Sunday को पीएम मोदी और President द्रौपदी मुर्मू के बीच हुई मुलाकात की तस्वीर भी शेयर की गई, जिसमें वे दोनों चर्चा करते हुए दिखाई दे रहे हैं.

President के आधिकारिक एक्स हैंडल से तस्वीर पोस्ट करते हुए लिखा, “Prime Minister Narendra Modi ने President भवन में President द्रौपदी मुर्मू से मुलाकात की.”

पीएम मोदी और President के बीच यह मुलाकात ऐसे समय में हो रही है, जब India के अगले उपPresident के चुनाव को लेकर प्रक्रिया औपचारिक रूप से शुरू हो गई है.

चुनाव आयोग ने 1 अगस्त को उपPresident पद के लिए चुनाव कार्यक्रम की घोषणा कर दी है. चुनाव आयोग के अनुसार, उपPresident पद के लिए मतदान आगामी 9 सितंबर को कराया जाएगा.

चुनाव आयोग की ओर से जारी शेड्यूल के अनुसार, 7 अगस्त को चुनाव के लिए आधिकारिक अधिसूचना (नोटिफिकेशन) जारी की जाएगी. इसके बाद इच्छुक उम्मीदवार 21 अगस्त तक अपना नामांकन दाखिल कर सकेंगे. नामांकन पत्रों की जांच 22 अगस्त को की जाएगी.

इससे पहले, 16 जुलाई को Prime Minister मोदी ने President भवन में President द्रौपदी मुर्मू से मुलाकात की थी. यह मुलाकात संसद का मानसून सत्र शुरू होने से पहले हुई थी. President कार्यालय द्वारा आधिकारिक एक्स हैंडल पर एक पोस्ट शेयर कर बैठक की तस्वीरें साझा की गई थीं.

इसके अलावा, 7 मई को पीएम मोदी ने President भवन में President द्रौपदी मुर्मू से मुलाकात की थी और उन्हें ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के बारे में जानकारी दी थी. इस अभियान में भारतीय सशस्त्र बलों ने Pakistan और Pakistan के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) में कई आतंकी ठिकानों को बर्बाद किया था.

President कार्यालय ने एक्स पोस्ट में बताया था, “Prime Minister Narendra Modi ने President भवन में President द्रौपदी मुर्मू से मुलाकात की और उन्हें ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के बारे में जानकारी दी.”

एफएम/