रांची में फ्लैट से महिला और दो बच्चों के शव बरामद, आत्महत्या की आशंका

रांची, 3 अगस्त . रांची के जगन्नाथपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत लटमा स्थित एक फ्लैट में रहने वाली एक महिला और उनके दो बच्चों के शव बरामद होने से इलाके में सनसनी फैल गई. पुलिस की प्रारंभिक जांच के आधार पर इसे सामूहिक आत्महत्या का मामला बताया जा रहा है.

मृतकों की पहचान 34 वर्षीय संयुक्ता सिंह और उनके 14 वर्षीय पुत्र आरव और 12 वर्षीय पुत्री आराध्या के रूप में हुई है. बताया गया कि Saturday रात से ही संयुक्ता सिंह के फ्लैट का दरवाजा बंद था. Sunday सुबह पड़ोसियों ने दस्तक दी अंदर से कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली. इस पर पड़ोसियों ने अनहोनी की आशंका जताते हुए पुलिस को सूचना दी. जब पुलिस फ्लैट में दाखिल हुई तो महिला और दोनों बच्चों के शव ड्राइंग रूम में पड़े मिले.

पुलिस जांच और पड़ोसियों के बयान के मुताबिक, संयुक्ता सिंह पिछले कुछ वर्षों से अपने दो बच्चों के साथ लटमा स्थित फ्लैट में रह रही थीं. उनके पति बृजेश सिंह तीन साल से बिहार के औरंगाबाद जिले स्थित अपने गांव में रह रहे थे. दंपति के बीच रिश्ते बेहद तनावपूर्ण थे और मामला तलाक तक पहुंच चुका था. यह विवाद कोर्ट में विचाराधीन था.

बताया जा रहा है कि संयुक्ता मानसिक और आर्थिक रूप से काफी दबाव में थीं. बच्चों की स्कूल फीस तक चुकाना उनके लिए मुश्किल हो गया था. जिस फ्लैट में वे रह रही थीं, वह भी बैंक में गिरवी रखा हुआ था. पारिवारिक विवाद को लेकर कई बार स्थानीय स्तर पर भी समझौते की कोशिश की गई थी, लेकिन बात नहीं बनी.

शवों की बरामदगी के बाद एफएसएल (फॉरेंसिक साइंस लेबोरेटरी) की टीम भी मौके पर पहुंची, जिसने आवश्यक सैंपल जुटाएं हैं. शवों का पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है. हटिया डीएसपी पीके मिश्रा ने बताया कि प्रथम दृष्टया यह आत्महत्या का मामला लग रहा है, लेकिन सभी पहलुओं से जांच की जा रही है. घटना की सूचना बृजेश सिंह को दी गई. वह रांची पहुंच चुके हैं.

एसएनसी/डीएससी