New Delhi/पटना, 3 अगस्त . राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के नेता और पूर्व उपChief Minister तेजस्वी यादव एक नए विवाद में घिर गए हैं. उन्होंने हाल ही में चुनाव आयोग पर सवाल उठाते हुए एक वोटर आईडी (ईपीआईसी नंबर) दिखाई, लेकिन भाजपा का दावा है कि वह नंबर फर्जी है और चुनाव आयोग की आधिकारिक मतदाता सूची में तेजस्वी का ईपीआईसी नंबर दूसरा है. इस मुद्दे को लेकर भाजपा ने तेजस्वी पर तीखा हमला बोला है और इसे लोकतंत्र के साथ धोखा करार दिया है.
भाजपा नेता अमित मालवीय ने Sunday को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर पोस्ट करते हुए तेजस्वी पर कटाक्ष किया. उन्होंने लिखा, “मुझे अब भी यकीन नहीं हो रहा कि तेजस्वी यादव ने एक बार खुद की तुलना स्टीव जॉब्स से की थी, और अब उनके हाथ में कई तस्वीरें होने का खुलासा हो गया है. फर्जी तुलनाओं से लेकर फर्जी वोटर आईडी तक, यह पाखंड बेहद चौंकाने वाला है.” उन्होंने कहा कि विपक्ष सिर्फ पार्टियों का गठबंधन नहीं है, यह पप्पुओं का गठबंधन है.
इस बीच, भाजपा की बिहार इकाई ने भी इस मुद्दे को उठाते हुए एक्स पर तेजस्वी का वीडियो और मतदाता सूची में दर्ज उनके नाम की स्लिप साझा की. पार्टी ने लिखा, “तेजस्वी यादव का दो ईपीआईसी नंबर वाला खेल, ये मजाक नहीं, लोकतंत्र के साथ धोखा है. अब साफ है, फर्जीवाड़ा राजद की राजनीति की रगों में दौड़ता है.”
भाजपा का दावा है कि विधानसभा चुनाव 2020 के दौरान तेजस्वी यादव का ईपीआईसी नंबर ‘आरएबी0456228’ था और 2025 की प्रारंभिक मतदाता सूची में भी यही नंबर दर्ज है. वहीं, तेजस्वी द्वारा हाल में दिखाया गया ईपीआईसी नंबर ‘आरएबी2916120’ अलग है. भाजपा ने आरोप लगाया कि यह नंबर गुमराह करने के लिए बनवाया गया है और अगर यह वाकई उनके पास है, तो यह गंभीर चुनावी अपराध की श्रेणी में आता है.
भाजपा ने सवाल उठाया कि क्या तेजस्वी यादव का नाम दो अलग-अलग निर्वाचन क्षेत्रों की मतदाता सूचियों में है? यदि ऐसा है, तो यह निर्वाचन कानूनों का स्पष्ट उल्लंघन है.
पार्टी ने लिखा, “अगर तेजस्वी यादव की ओर से दिखाई गई वोटर आईडी उनके पास है, तब तो और गंभीर सवाल उठता है कि क्या तेजस्वी यादव का नाम दो-दो जगह की मतदान सूची में है? फिर तो यह पूरी तरह गैर-कानूनी कृत्य है. बोगस वोटिंग, बूथ कैप्चरिंग और बैलेट लूटना, ये राजद के मूल चरित्र का अहम हिस्सा हैं. उसी चरित्र को तेजस्वी यादव ने खुलेआम दिखाया है.”
भाजपा ने अपने दावे के समर्थन में 2020 और 2025 की वोटर लिस्ट में दर्ज तेजस्वी यादव की स्लिप की तस्वीरें भी सार्वजनिक की हैं.
बता दें कि तेजस्वी यादव ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में अपना ऐप्लिकेशन नंबर बताते हुए दावा किया था कि वोटर लिस्ट में उनका नाम नहीं है. उन्होंने यह भी कहा कि मेरा नाम नहीं है, अब चुनाव कैसे लडूंगा. हालांकि, कुछ देर बाद चुनाव आयोग ने राजद नेता के दावे को खारिज करते हुए मतदाता सूची जारी की, जिसमें तेजस्वी यादव की फोटो के साथ उनका ईपीआईसी दर्ज था.
–
डीसीएच/केआर