Bengaluru/New Delhi, 3 अगस्त . Prime Minister Narendra Modi 10 अगस्त 2025 को Bengaluru को एक बड़ी सौगात देने जा रहे हैं. इस दिन वह न सिर्फ लंबे समय से प्रतीक्षित येलो लाइन मेट्रो का उद्घाटन करेंगे, बल्कि Bengaluru मेट्रो के फेज-3 का शिलान्यास भी करेंगे. बीजेपी सांसद तेजस्वी सूर्या ने पीएम मोदी के इस दौरे को Bengaluru साउथ के लिए ऐतिहासिक क्षण बताया है.
तेजस्वी सूर्या ने social media प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर लिखा, “Prime Minister Narendra Modi जी का 10 अगस्त को Bengaluru दौरा Bengaluru दक्षिण के लिए एक ऐतिहासिक क्षण होगा. इस दौरे के दौरान वे लंबे समय से प्रतीक्षित येलो लाइन मेट्रो सेवा का उद्घाटन करेंगे, साथ ही मेट्रो फेज 3 की आधारशिला भी रखेंगे, एक ऐसी परियोजना जिसे उनके तीसरे कार्यकाल के पहले 100 दिनों के भीतर कैबिनेट की मंजूरी मिल गई थी.”
BJP MP ने बताया कि इन दोनों परियोजनाओं से Bengaluru साउथ के लगभग 25 लाख लोगों को सीधा लाभ मिलेगा. सिर्फ इस क्षेत्र के लिए समर्पित लगभग 20 हजार करोड़ रुपए लागत के मेट्रो बुनियादी ढांचे के साथ, हम Bengaluru दक्षिण के सार्वजनिक परिवहन बुनियादी ढांचे पर उनके निरंतर ध्यान, स्नेह और प्रतिबद्धता के लिए Prime Minister मोदी के अत्यंत आभारी हैं.”
येलो लाइन मेट्रो के बारे में तेजस्वी सूर्या ने बताया कि यह लाइन लगभग 8 लाख यात्रियों को सेवा प्रदान करेगी और इससे सिल्क बोर्ड जाम (Bengaluru का व्यस्त चौराहा ) की समस्या का समाधान होगा. यातायात की भीड़भाड़ कम करने के लिए सार्वजनिक परिवहन ही एकमात्र विकल्प है.
इससे पहले, Saturday को Union Minister मनोहर लाल ने Prime Minister Narendra Modi के Bengaluru दौरे की जानकारी दी. मनोहर लाल के कार्यालय ने social media प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर लिखा, “यह घोषणा करते हुए प्रसन्नता हो रही है कि India के Prime Minister ने 10 अगस्त को 5,056.99 करोड़ रुपए की लागत से 16 स्टेशनों के साथ आरवी रोड से बोम्मासंद्रा तक Bengaluru मेट्रो की 19.15 किलोमीटर लंबी येलो लाइन का उद्घाटन करने और 15,611 करोड़ रुपये की लागत से Bengaluru चरण-3 की 44.65 किलोमीटर लंबी लाइन की आधारशिला रखने पर सहमति व्यक्त की है.”
–
डीसीएच/केआर