Mumbai , 3 अगस्त . Mumbai के घाटकोपर इलाके से एक नाबालिग लड़की के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है. इस मामले में Mumbai के तिलक नगर पुलिस स्टेशन ने एक युवक को गिरफ्तार किया है, नाबालिग मानसिक रूप से अस्थिर है.
पुलिस अधिकारी ने बताया कि घटना तब सामने आई, जब घाटकोपर की रहने वाली लड़की को तबीयत बिगड़ने पर राजावाड़ी अस्पताल ले जाया गया. वहां जांच के दौरान पता चला कि लड़की आठ महीने की गर्भवती है.
इस खुलासे के बाद पुलिस ने पीड़िता के बयान के आधार पर रेप और पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज किया, शुरुआती जांच में मामला सामूहिक दुष्कर्म का प्रतीत हुआ. लेकिन, अब पुलिस ने स्पष्ट किया है कि यह गैंगरेप का मामला नहीं है.
पुलिस ने बताया कि पीड़िता मानसिक रूप से अस्थिर है, उसने कभी पढ़ाई नहीं की और उसका कोई देखभाल करने वाला नहीं है, वह गरीब परिवार से है और अक्सर सड़कों पर अकेली घूमती पाई गई है, इसी वजह से वह कई बार लापता भी हुई, वो नाबालिग थी, इसी वजह से उसे लेकर अपहरण के केस पहले से घाटकोपर पुलिस स्टेशन में दर्ज हैं.
पीड़िता ने शुरुआती बयान में दावा किया था कि अस्पताल के पास ही रहने वाला एक युवक उसके साथ फिजिकल रिलेशन में था, उसी के साथ दो अन्य लोगों के भी जुड़े होने की बात सामने आई थी. हालांकि, युवती समय और नामों को लेकर स्पष्ट जानकारी नहीं दे पा रही थी. जिनका नाम उसने बताया उनमें से एक व्यक्ति की इस वर्ष जुलाई में मृत्यु हो चुकी है, वह व्यक्ति नशे की हालत में सड़क पर ही रहा करता था.
जब पुलिस ने आगे की जांच की, तो एक और युवक का नाम सामने आया, जो फरार हो गया था. पुलिस ने उसे ट्रैक कर गिरफ्तार कर लिया और पूछताछ में उसने अपने संबंधों की बात स्वीकार की.
घटना पिछले साल दिसंबर की होने के कारण सीसीटीवी फुटेज उपलब्ध नहीं है, लेकिन पुलिस ने ऑटो चालकों, चाय विक्रेताओं और वहां के मंदिरों के आसपास के सौ से अधिक लोगों से पूछताछ की, जिसके बाद यह स्पष्ट हुआ कि पीड़िता अक्सर आरोपी युवक के साथ घूमती दिखाई देती थी.
–
एएसएच/एबीएम