Patna, 2 अगस्त . BJP MP रविशंकर प्रसाद ने Saturday को राहुल गांधी की ओर से भाजपा के दिवंगत नेता अरुण जेटली पर लगाए आरोपों पर पलटवार किया. उन्होंने कहा कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी वैसे तो झूठे बोलने में माहिर हैं, लेकिन आज उन्होंने सारी हदें पार कर दी.
राहुल गांधी ने कहा कि जब वे कृषि कानून का विरोध कर रहे थे, तब अरूण जेटली ने उन्हें धमकाया था और कहा था कि आपको यह विरोध बंद करना होगा, नहीं तो आपके खिलाफ कार्रवाई होगी.
इस पर रविशंकर प्रसाद ने कहा कि आज अरूण जेटली हमारे बीच नहीं हैं. अरूण जेटली के व्यक्तित्व से सभी वाकिफ हैं कि कैसे वे अपने विरोधियों से भी मैत्रीपूर्ण व्यवहार किया करते थे. उनके व्यवहार से हम सब अवगत हैं. लेकिन, वे धमकी देंगे, यह विश्वास नहीं किया जा सकता है. निश्चित तौर पर राहुल गांधी झूठ बोल रहे हैं.
उन्होंने कहा कि अरूण जेटली का निधन जून 2019 में हो गया था, जबकि कृषि कानून 2020 में लाया गया था. अरूण जेटली 2019 में एक साल पहले गुजर गए थे और कृषि कानून एक साल बाद लाया गया था. ऐसी स्थिति में अरूण जेटली राहुल गांधी को कैसे धमकी देंगे?
BJP MP ने राहुल गांधी के एक पुराने बयान का जिक्र करते हुए कहा कि एक बार राहुल ने कहा था कि इस देश के नौजवान एक दिन Prime Minister Narendra Modi पर डंडे चलाएंगे. उन्होंने एक बार यह भी कहा था कि मैं एक बार बोलूंगा, तो संसद हिलेगी. यह राहुल गांधी का तरीका रहा है. लोगों को धमकाना और डराना खुद राहुल गांधी की फितरत है. राहुल गांधी ने तो यहां तक कहा था कि हमारे पास ‘एटम बम’ है, हम फोड़ देंगे.
उन्होंने एक पुराने प्रसंग का जिक्र करके कहा कि बीते दिनों ऑपरेशन सिंदूर पर चर्चा के दौरान राहुल गांधी ने गुस्से में आकर संसद की मेज पर अपना हाथ जोरदार तरीके से दे मारा था. संसद में स्थिति ऐसी बन चुकी थी कि Lok Sabha स्पीकर को हस्तक्षेप कर यहां तक कहना पड़ा था कि यह सदन की संपत्ति है, इसकी गरिमा रखिए.
–
एसएचके/एएस