राहुल गांधी को अरुण जेटली पर टिप्पणी के लिए मांगनी चाहिए माफी : अनुराग ठाकुर

New Delhi, 2 अगस्त . Lok Sabha में विपक्ष के नेता राहुल गांधी की ओर से पूर्व Union Minister अरुण जेटली पर की गई टिप्पणी पर BJP MP अनुराग ठाकुर ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि अरुण जेटली एक सम्मानित नेता थे. हर दल के लोग उनका सम्मान करते थे.

उन्होंने से बात करते हुए कहा कि अरुण जेटली का सभी Political दलों में बहुत सम्मान और आदर था. उन्होंने हमेशा राजनीति से ऊपर उठकर कई मुद्दों पर अपनी राय रखी और सभी को साथ लेकर चले. लेकिन आज कांग्रेस पार्टी की राजनीति डर और धोखे पर आधारित है, जिसका उद्देश्य भ्रम फैलाना है और कांग्रेस स्वयं भ्रम में जी रही है. कांग्रेस में अब केवल यही सच्चाई बची है कि उनका बोला गया हर शब्द झूठ है.

अनुराग ठाकुर ने आगे कहा कि कांग्रेस में बस एक यही सच है कि उनकी हर बात झूठ है. अरुण जेटली हम जैसे अनेकों कार्यकर्ताओं के लिए अभिभावक समान थे. लोग दलगत राजनीति से ऊपर उठकर उनका सम्मान करते थे, उनके अनुभव का लाभ लेते थे. जिन्होंने देश को इतना कुछ दिया उनके बारे में राहुल गांधी इतना बड़ा झूठ आख़िर कैसे बोल सकते हैं? राहुल गांधी कहते हैं कि जब मैं कृषि कानूनों से लड़ रहा था तब जेटली ने मुझे धमकाया था? राहुल गांधी सफेद झूठ बोल रहे हैं, क्योंकि 24 अगस्त 2019 को अरुण जेटली का निधन हुआ जबकि कृषि कानून Lok Sabha में 17 सितम्बर 2020 व राज्यसभा में 20 सितंबर 2020 को आया था.

उन्होंने आगे कहा कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी अपनी एक अलग ही काल्पनिक दुनिया में रहते हैं जहां सच और तथ्य की कोई जगह नहीं है. देश भर में मानहानि के कई मामले उनके ऊपर चल रहे हैं. उन्हें अरुण जेटली के परिवार और देश से माफी मांगनी चाहिए.

अनुराग ठाकुर ने आगे कहा कि बिहार में कांग्रेस और राजद की हार निश्चित है और अब वे चुनाव आयोग और उसके अधिकारियों को दोष दे रहे हैं. कांग्रेस और उनके सहयोगी दल एक के बाद एक झूठ बोल रहे हैं. चाहे कृषि कानून पर हो या फिर एसआईआर का मामला हो. कांग्रेस पार्टी और उनके सहयोगी दल जब-जब चुनाव हारते है, वो चुनाव आयोग पर अपनी हार का ठीकरा फोड़ना चाहते है. Maharashtra, दिल्ली, Haryana की हार के बाद आगामी बिहार विधानसभा चुनाव में इनकी पराजय तय है.

एकेएस/एएस