‘किसान सम्मान निधि’ आर्थिक रूप से कमजोर किसानों पर बड़ा उपकार- लाभार्थियों ने जताई खुशी

रतलाम, 2 अगस्त . Prime Minister Narendra Modi ने Saturday को किसान सम्मान निधि की योजना के तहत किस्त की राशि देशभर के करोड़ों किसानों के खाते में स्थानांतरित की. उन्होंने उत्तर प्रदेश के वाराणसी में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान यह राशि ट्रांसफर की. राशि को प्राप्त करने के बाद किसानों के चेहरे पर खुशी की रौनक आई. सभी लाभार्थी किसानों ने समाचार एजेंसी से बातचीत में अपनी खुशी जाहिर की और इस स्कीम की तारीफ की.

छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के रहने वाले लाभार्थी किसान पीलाराम निषाद ने इस योजना की तारीफ की और कहा कि इससे मिलने वाली राशि से हमें बहुत फायदा मिलता है. कृषि से संबंधित जरूरतों की पूर्ति के लिए हमें आर्थिक सहायता प्राप्त हो जाती है. पहले हमें अपनी आर्थिक जरूरतों की पूर्ति के लिए दूसरे स्रोतों पर निर्भर रहना पड़ता था. लेकिन, जब से इस योजना का शुभारंभ किया गया, तब से हम जैसे किसानों को काफी फायदा मिल पा रहा है. इसके लिए हम Prime Minister मोदी का दिल से धन्यवाद करना चाहेंगे.

लाभार्थी किसान रोहित कुमार सिन्हा ने भी केंद्र Government की तारीफ की और कहा कि इससे मिलने वाली राशि से हम खाद्य और कृषि से संबंधित अन्य जरूरतों की पूर्ति कर लेते हैं. हमें अपनी आर्थिक जरूरतों की पूर्ति के लिए दूसरे स्रोतों पर निर्भर नहीं रहना पड़ता है. हम केंद्र Government का दिल से धन्यवाद करना चाहेंगे कि उन्होंने इस तरह की योजनाओं का शुभारंभ करके हम जैसे आर्थिक रूप से कमजोर किसानों पर बड़ा ही उपकार किया है.

लाभार्थी किसान रामकुमार वर्मा ने कहा कि किसान सम्मान निधि से हमारी कई जरूरतों की पूर्ति हो जाती है. पहले हमें बहुत दिक्कत होती थी, लेकिन जब से इस योजना की शुरुआत हुई है, तब से हमें बहुत फायदा मिल पा रहा है. इसके लिए हम Prime Minister Narendra Modi का दिल से धन्यवाद करना चाहेंगे.

उत्तर प्रदेश के जौनपुर के रहने वाले किसानों ने किसान सम्मान निधि योजना को लेकर खुशी जाहिर की और कहा कि इससे हमें बहुत फायदा मिलता है. जौनपुर के रहने वाले एक और किसान विजय कुमार उपाध्याय ने कहा कि किसान सम्मान निधि योजना की राशि से हम अपनी कृषि से संबंधित जरूरतों की पूर्ति कर पा रहे हैं. हर चौथे महीने में हमें इसकी राशि मिलती है. हम Prime Minister Narendra Modi के प्रति आभार प्रकट करना चाहेंगे. Prime Minister ने किसानों के लिए यह अच्छी योजना शुरू की है. इससे बड़े पैमाने पर किसानों को फायदा पहुंचेगा.

लाभार्थी रामवृद्ध गौतम ने कहा कि हमें Prime Minister Narendra Modi की ओर से किसान सम्मान निधि योजना के तहत जो राशि मिली है, वह हमारे लिए काफी मायने रखती है. इससे हमारी कई तरह की जरूरतों की पूर्ति होती है. इस देश का हर किसान Prime Minister Narendra Modi के प्रति अपना आभार प्रकट करता है, जिन्होंने ऐसी लाभकारी योजना शुरू की है. पहले किसानों के लिए इस तरह की कोई योजना नहीं थी.

एसएचके/एएस