पटना, 2 अगस्त . भाजपा प्रवक्ता शाहनवाज हुसैन ने Lok Sabha में नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के उस बयान पर जोरदार पलटवार किया है, जिसमें उन्होंने दावा किया है कि उनके पास कुछ ऐसे सबूत हैं, अगर सार्वजनिक कर दिया गया तो भूचाल आ जाएगा. भाजपा प्रवक्ता ने कहा कि जिस तरह की हरकतें वह कर रहे हैं, उससे पूरे देश में गुस्सा है.
भाजपा प्रवक्ता ने कहा कि चुनाव आयोग संवैधानिक संस्था है. एसआईआर की प्रक्रिया के तहत जो भी तथ्य सामने आए हैं. विपक्ष को उस पर ऐतराज क्यों है? जो लोग अब जीवित नहीं हैं, दो पतों पर रहने वाले लोग, जो बिहार से बाहर चले गए हैं. ऐसे लोगों को वोटर लिस्ट में रखने के लिए विपक्ष इतना बैचेन क्यों है? फर्जी मतदाता के दम पर विपक्ष जिस सपने की कल्पना कर रहा है, वो पूरा नहीं हो सकता है. फर्जी मतदाताओं को वोट देने का अधिकार नहीं दिया जा सकता है. सत्यापन प्रक्रिया के दौरान किसी भी वैध मतदाता को बाहर नहीं किया जाएगा. अभी तो ड्राफ्ट जारी किया गया है. अगर किसी को लगता है कि उसका वोट कटा है तो वह आपत्ति दर्ज करवा सकता है. चुनाव आयोग ने एक माह का वक्त दिया है.
भाजपा प्रवक्ता ने दावा करते हुए कहा कि राहुल गांधी बेवजह लोगों को गुमराह करने का काम कर रहे हैं, जिस तरह से एसआईआर के मुद्दे पर राहुल गांधी भ्रम फैला रहे हैं, इस मुद्दे पर पूरे देश में व्यापक गुस्सा है.
उन्होंने कहा कि राहुल गांधी एक संवैधानिक संस्था का अपमान कर रहे हैं. पूरा देश इस बात से नाराज है कि वह चुनाव आयोग जैसी संस्था के प्रति इतना अनादर दिखा रहे हैं.
भाजपा प्रवक्ता ने राहुल गांधी को नसीहत देते हुए कहा कि अगर आपके पास सबूत है तो सार्वजनिक करें. सिर्फ झूठे दावे से कुछ भी नहीं होने वाला है. एसआईआर की प्रक्रिया के तहत किसी भी वैध मतदाता का नाम नहीं काटा गया है. विपक्ष के पास कोई मुद्दा नहीं बचा है. इसीलिए वे आरोप लगा रहे हैं.
उन्होंने मालेगांव ब्लास्ट मामले में कहा कि कांग्रेस एक्सपोज हो चुकी है. कांग्रेस ने हिंदुओं को अपमानित करने का प्रयास किया था. ‘भगवा आतंकवाद’ का नैरेटिव गढ़ा गया. कोर्ट के निर्णय ने कांग्रेस की साजिश की पोल खोलकर रख दी है.
–
डीकेएम/एबीएम