Mumbai , 2 जुलाई . शिवसेना प्रवक्ता संजय निरुपम ने रॉबर्ट वाड्रा को मनी लॉन्ड्रिंग केस में राऊज एवेन्यू कोर्ट द्वारा जारी नोटिस पर कांग्रेस को निशाने पर लिया है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस को इसे Political मुद्दा नहीं बनाना चाहिए.
संजय निरुपम ने कहा कि सोनिया गांधी के दामाद रॉबर्ट वाड्रा और उनके सहयोगियों ने कांग्रेस शासनकाल में जमीन घोटाले और मनी लॉन्ड्रिंग जैसे गंभीर अपराध किए. ईडी ने विस्तृत जांच के बाद इस मामले में चार्जशीट दाखिल की है और अब आरोपियों को कोर्ट में पेश होना पड़ेगा. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी जिस तरह रॉबर्ट वाड्रा के बचाव में सामने आए हैं, वह शर्मनाक है. कांग्रेस को इसे Political मुद्दा नहीं बनाना चाहिए. यदि कोई व्यक्ति दोषी पाया जाता है, चाहे वह किसी भी पद या संबंध में हो, उसे सजा मिलनी ही चाहिए.
मालेगांव ब्लास्ट मामले में कई बड़े हिंदू नेताओं को साजिश के तहत फंसाने की कोशिश की बात को लेकर निरुपम ने कहा कि मालेगांव विस्फोट मामले में तत्कालीन Government ने Police पर दबाव डाला ताकि संघ और हिंदुत्व से जुड़े नेताओं को झूठे मामलों में फंसाकर हिंदू धर्म और हिंदुत्व को बदनाम किया जा सके. उन्होंने कहा कि सौभाग्य से कुछ Police अधिकारियों ने Government के दबाव में आकर गलत कदम नहीं उठाए. एनआईए कोर्ट के फैसले से स्पष्ट हो गया कि भगवाधारी आतंकवादी नहीं हो सकते और हिंदू धर्म आतंक नहीं सिखाता. 17 वर्षों तक चले इस फर्जी केस में सभी आरोपी बरी हो गए, जिससे कांग्रेस की Political साजिश बेनकाब हो गई.
अब कांग्रेस पार्टी बेनकाब हो चुकी है और जनता उसे पहचान चुकी है. इसी कारण देश का हिंदू, कांग्रेस को एंटी-हिंदू पार्टी मानता है और लगातार तीन Lok Sabha चुनावों में उसे हार का सामना करना पड़ा है.
उत्तर प्रदेश Government की स्कूल मर्जर नीति का विरोध करने के लिए Samajwadi Party के द्वारा पीडीए पाठशाला चलाने की बात पर संजय निरुपम ने कहा कि देश में स्कूल-कॉलेज Government और निजी क्षेत्र द्वारा चलाए जाते हैं, लेकिन बच्चों को शिक्षा देते समय राजनीति नहीं आनी चाहिए. यदि Samajwadi Party से जुड़े कुछ स्कूलों में “ए फॉर अखिलेश” और “डी फॉर डिंपल” सिखाया जा रहा है, तो यह एक गंभीर Political गतिविधि है. Government को ऐसे मामलों में सख्त कार्रवाई करनी चाहिए. सभी Political दलों को यह सुनिश्चित करना चाहिए कि बच्चों को राजनीति से दूर रखा जाए और उन्हें निष्पक्ष व मूल्य आधारित शिक्षा दी जाए.
राहुल गांधी के चुनाव आयोग पर लगातार हमले को लेकर निरुपम ने कहा कि बिहार में मतदाता सूची के पुनरीक्षण का कार्य एक पवित्र प्रक्रिया है, जिसमें फर्जी मतदाताओं को हटाया जा रहा है. इस पर राहुल गांधी का विरोध करना आपत्तिजनक है. उन्होंने चुनाव आयोग जैसी संवैधानिक संस्था को धमकी दी, जो गलत संदेश देता है. संविधान की बात करने वाले राहुल गांधी को इसकी मर्यादा भी समझनी चाहिए. यदि कांग्रेस को लगता है कि उनके मतदाता सूची से हटाए गए हैं, तो एक महीने का समय है उन्हें पुनः शामिल कराने का. लेकिन धमकी देना या दोहरा रवैया अपनाना स्वीकार्य नहीं है.
–
एएसएच/जीकेटी