मांड्या, 2 अगस्त . कांग्रेस पार्टी ने 5 अगस्त को Bengaluru में विरोध प्रदर्शन करने का ऐलान किया है. इस कार्यक्रम में राहुल गांधी, Chief Minister , उपChief Minister , मंत्री और सभी विधायक शामिल होंगे. कांग्रेस का आरोप है कि Lok Sabha चुनाव में वोटों की हेराफेरी और मतदाता सूची में गड़बड़ी हुई है. इसके लिए पार्टी प्रदर्शन करने वाली है.
मंत्री एन. चालुवरायास्वामी ने मांड्या में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर यह जानकारी दी और कहा कि कम से कम 5,000 कार्यकर्ता मांड्या जिले से इस प्रदर्शन में हिस्सा लेंगे.
उन्होंने बताया कि राहुल गांधी ने इस मुद्दे पर गहरी चिंता जताई है. कांग्रेस ने छह महीने तक मतदाता सूची की बूथवार जांच की, जिसमें बड़ी संख्या में फर्जी वोटर पाए गए.
उन्होंने आगे कहा, “राहुल गांधी ने पहले भी संसद में इस मुद्दे को उठाया और कहा कि गांधीनगर से लेकर Bengaluru तक वोटर लिस्ट में अंतर है. खासकर महादेवपुरा विधानसभा क्षेत्र में विधानसभा और Lok Sabha चुनावों की मतदाता सूचियों में बड़ा फर्क है.”
पहले प्रदर्शन की अनुमति नहीं दी गई थी, लेकिन अब 5 अगस्त को फ्रीडम पार्क, Bengaluru में विरोध प्रदर्शन होने वाला है. प्रदर्शन सुबह 11 बजे से शुरू होगा और मुख्य रूप से युवाओं की भागीदारी रहेगी. कांग्रेस ने चुनाव आयोग में शिकायत भी दर्ज की है.
मंत्री ने राज्य में किसानों की आत्महत्या के मामलों को लेकर भी चिंता जताई. उन्होंने कहा, “हमने आत्महत्या रोकने के लिए पांच गारंटी योजनाएं दीं, लेकिन फिर भी कुछ मामले सामने आ रहे हैं. अब Police और एक निजी संस्था से जांच कराई जा रही है.”
धर्मस्थल प्रकरण को लेकर मंत्री ने कहा कि एसआईटी जांच शुरू हो चुकी है और जांच के दौरान बहस होना सामान्य बात है. रिपोर्ट के बाद सब स्पष्ट हो जाएगा.
इस बीच कृषि मंत्री चालुवरायस्वामी ने कहा कि कुछ हद तक खाद की दिक्कत जरूर है, लेकिन भाजपा जो कह रही है, वह पूरी तरह से गलत है. भाजपा जानबूझकर किसानों को गलत जानकारी दे रही है और कुछ कार्यकर्ताओं के जरिए भ्रामक प्रचार करवा रही है.
मंत्री ने बताया कि अप्रैल से जुलाई के बीच 6.85 लाख मीट्रिक टन खाद आनी थी, लेकिन अभी 1.25 लाख मीट्रिक टन यूरिया बाकी है. इससे थोड़ी बहुत समस्या हो रही है.
–
वीकेयू/एबीएम