राजकोट, 2 अगस्त . गुजरात के पूर्व Chief Minister विजय रूपाणी की पहली जयंती पर उनके समर्थक और राज्य की जनता ने उन्हें श्रद्धांजलि दी है. इस दिन पर राजकोट में विजय रूपाणी के जिंदगी की यादों को समेटे तस्वीरों की प्रदर्शनी लगाई गई. पूर्व केंद्रीय मंत्री और राजकोट के सांसद परषोत्तम रूपाला ने कहा कि हमारे साथी विजयभाई रूपाणी की पहली जयंती है. यह अत्यंत दुखद है कि आज वे हमारे बीच नहीं हैं.
इसी साल 12 जून को Ahmedabad में हुए विमान हादसे में भाजपा के दिग्गज नेता विजय रूपाणी की भी मृत्यु हुई थी. विजय रूपाणी की याद में Saturday को प्रदर्शनी रखी गई. यह प्रदर्शनी उसी आर्ट गैलरी में आयोजित की गई है, जिसमें विजय रूपाणी का विशेष योगदान रहा. इस आर्ट गैलरी से भी उनकी कई यादें जुड़ी हुई हैं.
परषोत्तम रूपाला ने कहा, “विजय रूपाणी ने संघर्षों के बल पर राज्य के Chief Minister पद तक का सफर तय किया. उनके संपर्क में समाज के कई वर्ग और असंख्य लोग आए थे. आज उनकी अनुपस्थिति को हर कोई गहराई से महसूस कर रहा है.”
विजय रूपाणी की बेटी राधिका रूपाणी (अब राधिका मिश्रा) ने कहा कि उनके पिता का इस बार 69वां जन्मदिन था. उनकी जयंती के अवसर पर उनके जीवन की यादों को समेटे तस्वीरों की प्रदर्शनी रखी गई है. यह क्षण हमारे लिए गर्व से भरा है. प्रदर्शनी में कई भावनात्मक और यादगार तस्वीरें शामिल हैं. मैं सभी लोगों से निवेदन करती हूं कि वे आएं और इस प्रदर्शनी को देखें.
इसके अलावा, भाजपा के कई बड़े नेताओं ने सोशल मीडिया के जरिए विजय रूपाणी को याद किया. छत्तीसगढ़ के Chief Minister विष्णु देव साय ने ‘एक्स’ पर लिखा, “गुजरात के पूर्व Chief Minister स्वर्गीय विजय रुपाणी की जयंती पर उन्हें सादर प्रणाम.”
भाजपा की राज्यसभा सांसद संगीता यादव ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर लिखा, “12 जून को एयर इंडिया की Ahmedabad-लंदन फ्लाइट हादसे में दुखद रूप से दिवंगत गुजरात के पूर्व Chief Minister विजय रूपाणी की जयंती पर उन्हें श्रद्धापूर्वक नमन. आपका योगदान सदैव स्मरणीय रहेगा.”
राज्यसभा सांसद संजय सेठ ने लिखा, “गुजरात के पूर्व Chief Minister विजय रूपाणी की जयंती पर कोटि-कोटि नमन. राज्य के विकास, सुशासन और जनकल्याण में आपके योगदान को सदैव स्मरण किया जाएगा.”
–
डीसीएच/