Patna, 2 अगस्त . पीएम मोदी ने वाराणसी से 9.7 करोड़ किसानों के लिए ‘Prime Minister किसान सम्मान योजना’ की 20वीं किस्त जारी की. इसे लेकर Patna स्थित बापू सभागार में ‘किसान उत्सव दिवस’ का आयोजन किया गया, जहां कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान उपस्थित रहे. उन्होंने कहा, “केंद्र Government किसानों की आय बढ़ाने के लिए अनेकों योजनाएं चला रही है.”
कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा, “Prime Minister Narendra Modi ने लगभग 10 करोड़ किसानों के खाते में 20,000 करोड़ रुपए से ज्यादा डीवीटी के माध्यम से ट्रांसफर किए.”
उन्होंने कहा, “ऐसी अनेकों योजनाएं हैं, जो किसानों की आय बढ़ाने के लिए केंद्र Government चला रही है, और बिहार Government योगदान दे रही है. यह Prime Minister Narendra Modi के नेतृत्व वाली Government है. Prime Minister किसान सम्मान निधि योजना में किसानों के लिए पेंशन का भी प्रावधान है.”
कृषि मंत्री ने कहा, “इसके अलावा, लगभग 2 लाख करोड़ की फर्टिलाइजर सब्सिडी भी India Government किसानों को प्रदान कर रही है. केसीसी और अन्य संस्थाओं की ओर से भी किसानों को करीब 25 लाख करोड़ रुपए मिल रहे हैं. कृषि क्षेत्र में यह वृद्धि हो रही है.”
उन्होंने कहा, “Prime Minister फसल बीमा योजना के अंतर्गत, जब से यह योजना 2016 में शुरू हुई, अब तक 1,83,000 करोड़ रुपए किसानों के खाते में भेजे गए हैं. पानी के साधनों के विस्तार, सिंचाई योजनाओं और कोशी जैसी परियोजनाओं पर काम हो रहा है.”
शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि कांग्रेस और राजद के काल में कोई भी सहायता राशि नहीं दी जाती थी. Prime Minister Narendra Modi और एनडीए की Government हमेशा किसानों के हित में सोचती है. India Government किसानों के कल्याण में कोई कसर नहीं छोड़ रही है, और बिहार Government भी किसानों के कल्याण में लगी हुई है. यह डबल इंजन की Government है, जो किसानों के हित में कार्य कर रही है.
उन्होंने आगे कहा, “जब भी मैं बिहार आता हूं, तो मैं ऊर्जा और उत्साह से भर जाता हूं. बिहार की भूमि अद्भुत है. यहां की बुद्धि और परिश्रम आज विकसित India के निर्माण में योगदान दे रहे हैं और दुनिया को दिशा दे रहे हैं.”
शिवराज सिंह चौहान ने कहा, “यह वही पवित्र धरती है, जहां भगवान बुद्ध और महावीर ने तपस्या की. यह आचार्य कौटिल्य की बुद्धिमत्ता का उदाहरण है और चंद्रगुप्त मौर्य का शौर्य है. यह वही धरती है, जहां किसानों के साथ हुए अन्याय के खिलाफ बापू ने चंपारण में पहला आंदोलन शुरू किया, जहां महंगाई, बेरोजगारी, भ्रष्टाचार और गलत शिक्षा के खिलाफ यहां के नौजवानों ने आंदोलन का शंखनाद किया, और लोकनायक जयप्रकाश नारायण ने इसका नेतृत्व किया. इस पवित्र धारा को मैं बार-बार प्रणाम करता हूं.”
Patna के बापू सभागार में हुए इस आयोजन में केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री शिवराज सिंह चौहान, बिहार के उपChief Minister विजय कुमार सिंहा, मंत्री प्रेम कुमार, मंत्री नितिन नवीन सहित कई नेता और अधिकारी मौजूद रहे.
–
वीकेयू/केआर