आईआईटी बॉम्बे के छात्र ने की आत्महत्या, जांच में जुटी पुलिस

Mumbai , 2 अगस्त . देश के प्रतिष्ठित संस्थानों में से एक आईआईटी बॉम्बे में पढ़ाई कर रहे 26 वर्षीय छात्र रोहित सिन्हा ने Friday रात आत्महत्या कर ली. छात्र ने संस्थान के हॉस्टल की इमारत की छत से छलांग लगाकर जान दे दी. यह घटना रात करीब ढाई बजे की बताई जा रही है.

पुलिस के अनुसार, रोहित सिन्हा चौथे वर्ष का छात्र था और मूल रूप से दिल्ली का रहने वाला था. आत्महत्या के तुरंत बाद उसे पास के अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

पवई पुलिस ने बताया कि घटना के समय एक अन्य छात्र भी छत पर मौजूद था, जो मोबाइल पर बात कर रहा था. उसी दौरान रोहित ने अचानक छलांग लगा दी. यह सब इतनी तेजी से हुआ कि कोई कुछ समझ पाता, उससे पहले ही रोहित नीचे गिर चुका था.

पुलिस ने इस मामले में एक्सीडेंटल डेथ रिपोर्ट (एडीआर) दर्ज की है और यह जानने की कोशिश कर रही है कि छात्र ने आत्महत्या जैसा कदम क्यों उठाया. किसी सुसाइड नोट की बरामदगी नहीं हुई है और न ही अब तक किसी स्पष्ट कारण का पता चल पाया है. फिलहाल पुलिस रोहित के दोस्तों, क्लासमेट्स और हॉस्टल मेट्स से पूछताछ कर रही है.

आईआईटी बॉम्बे प्रशासन की ओर से इस घटना पर अभी तक कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है.

पीएसके