तिरुमला, 2 अगस्त . India Government में सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने Saturday को तिरुमला में भगवान वेंकटेश्वर के दर्शन किए. वे सुबह वीआईपी ब्रेक के समय अपने परिवार संग मंदिर पहुंचे और भगवान का दर्शन कर अपनी मन्नत पूरी की.
Union Minister के मंदिर पहुंचने पर तिरुमला तिरुपति देवस्थानम (टीटीडी) के अतिरिक्त कार्यकारी अधिकारी सीएच. वेंकैया चौधरी और मंदिर के पुजारियों ने उनका स्वागत किया. इसके बाद पुजारियों ने उन्हें मंदिर के गर्भगृह (संजीवनी स्थल) तक ले जाकर भगवान वेंकटेश्वर के दर्शन कराए.
दर्शन के बाद, रंगलायाकुल मंडपम में मौजूद पुजारियों ने पूजा संपन्न कराई. इस विशेष पूजा के पश्चात, मंदिर प्रशासन की ओर से गडकरी को तिरुपवाड़ा तीर्थ प्रसाद, भगवान वेंकटेश्वर की तस्वीर और रेशमी वस्त्र (पट्टुवस्त्र) भेंट किए गए.
मंदिर से बाहर आने के बाद मीडिया से बात करते हुए नितिन गडकरी ने कहा, “मैंने भगवान से प्रार्थना की कि पूरे विश्व का कल्याण हो और हमारे India की जनता का भी आने वाले समय में कल्याण हो, विशेष रूप से जो गरीब हैं (गांव, गरीब मजदूर और किसान). उनके जीवन में खुशहाली प्राप्त हो. यहीं मैंने भगवान के चरणों में प्रार्थना की और आशीर्वाद मांगा.”
उन्होंने social media प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा, “आज तिरुपति के तिरुमाला में वेंकटेश्वर स्वामी मंदिर के दर्शन करके धन्य हो गया.” एक दूसरे एक्स पोस्ट में Union Minister ने लिखा, “वेंकटेश्वर स्वामी का आशीर्वाद सदैव सभी पर बना रहे.”
टीटीडी के अधिकारियों ने बताया कि गडकरी के आगमन पर सुरक्षा के विशेष इंतजाम किए गए थे, और उनके दर्शन के लिए सभी जरूरी व्यवस्थाएं पहले से ही की गई थीं. भगवान वेंकटेश्वर को कलियुग का मुख्य देवता माना जाता है, और तिरुमला मंदिर देश के सबसे प्रसिद्ध और आस्था के केंद्रों में से एक है. यहां हर दिन हजारों श्रद्धालु दर्शन के लिए आते हैं.
–
वीकेयू/केआर