भारत के राष्ट्रीय ध्वज के जनक पिंगली वेंकैया की जयंती, कई नेताओं ने दी श्रद्धांजलि

New Delhi, 2 अगस्त . India के राष्ट्रीय ध्वज ‘तिरंगे’ के रचयिता पिंगली वेंकैया की जयंती पर Saturday को देश भर के नेताओं ने उन्हें श्रद्धांजलि दी. विभिन्न राज्यों के मुख्यमंत्रियों और केंद्रीय मंत्रियों ने उनके योगदान को याद करते हुए तिरंगे को India की एकता, अखंडता और गौरव का प्रतीक बताया.

यूपी के Chief Minister योगी आदित्यनाथ ने एक्स पर लिखा, “India के जन-गण-मन की एकता, अखंडता एवं गौरव के प्रतीक राष्ट्रीय ध्वज ‘तिरंगा’ के अभिकल्पक पिंगली वेंकैया जी की जयंती पर विनम्र श्रद्धांजलि! तिरंगे के तीनों रंगों ने विश्व के सबसे बड़े लोकतंत्र India के 140 करोड़ देशवासियों को एक सूत्र में पिरोया है. आपकी कृति एवं कल्पना के सम्मुख हम सभी सदैव वंदन-अभिनंदन करते रहेंगे.”

उत्तराखंड के Chief Minister पुष्कर सिंह धामी ने एक्स पर लिखा, “राष्ट्रीय ध्वज के अभिकल्पक पिंगली वेंकैया जी की जयंती पर शत्-शत् नमन. आपके द्वारा अभिकल्पित राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा India के गौरव, अखंडता एवं शक्ति का परिचायक है. राष्ट्र सेवा को समर्पित आपका जीवन हम सभी के लिए प्रेरणास्तंभ है.”

Rajasthan के Chief Minister भजन लाल शर्मा ने एक्स पर लिखा, “India की एकता, अखंडता और गौरव के प्रतीक, राष्ट्रीय ध्वज ‘तिरंगा’ के अभिकल्पक पिंगली वेंकैया जी की जयंती पर उन्हें कोटि-कोटि नमन! भारतीय स्वतंत्रता संग्राम के महायज्ञ में उनके विशिष्ट योगदान और तिरंगे के रूप में उनकी अनुपम कृति के लिए राष्ट्र सदैव उन्हें कृतज्ञता के साथ स्मरण करता रहेगा.”

Union Minister शिवराज सिंह चौहान ने एक्स पर लिखा, “India की एकता, अखंडता और गौरव के प्रतीक, राष्ट्रीय ध्वज ‘तिरंगा’ के अभिकल्पक, महान स्वाधीनता संग्राम सेनानी पिंगली वेंकैया जी की जयंती पर कोटि-कोटि नमन करता हूं! राष्ट्र को एकता के सूत्र में बांधने वाली अपनी अनुपम कृति के माध्यम से आप सदैव देशवासियों के दिलों में अमर रहेंगे. जय हिंद!”

Union Minister मनोहर लाल ने एक्स पर लिखा, “राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा के अभिकल्पक, महान स्वतंत्रता सेनानी एवं प्रख्यात शिक्षाविद परम श्रद्धेय पिंगली वेंकैया जी की जयंती पर उन्हें कोटिशः नमन. आपके द्वारा अभिकल्पित राष्ट्रीय ध्वज हम सबको सदैव एकता, अखण्डता और सौहार्द के सूत्र में पिरोकर राष्ट्र सेवा के लिए प्रेरित करता रहेगा.”

Lok Sabha स्पीकर ओम बिरला ने एक्स पर लिखा, “India के राष्ट्रीय ध्वज ‘तिरंगा’ के प्रारूपकार श्री पिंगली वेंकैया जी की जयंती पर भावपूर्ण नमन. स्वतंत्रता आंदोलन में अपनी सक्रिय भूमिका के साथ India के राष्ट्रीय ध्वज को डिजाइन कर उन्होंने करोड़ों भारतवासियों को राष्ट्र प्रेम से ओत-प्रोत किया. वैंकेया जी की दूरदर्शिता और देशभक्ति प्रेरक है.”

पीएसके