Patna, 1 अगस्त . Union Minister गिरिराज सिंह ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी के बिहार दौरे पर तीखा हमला बोला है. उन्होंने राहुल गांधी और राजद नेता तेजस्वी यादव को अलोकप्रिय बताते हुए कहा कि प्रदेश की जनता ने आगामी बिहार विधानसभा चुनाव में एनडीए की Government बनाने का मन बना लिया है. प्रदेश की जनता इन दोनों नेताओं को खारिज करने वाली है.
गिरिराज सिंह ने बिहार के गांवों में प्रचलित एक कहावत का जिक्र करते हुए कहा, “अगर चोर चोरी के खिलाफ बोलेगा, तो उस पर कौन यकीन करेगा? राहुल गांधी या तेजस्वी चाहे जितनी रैलियां करें, बिहार की जनता का फैसला तय है.”
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने हाल ही में दावा किया था कि Maharashtra की तरह बिहार चुनाव में भी धांधली की जा रही है. इस पर पलटवार करते हुए गिरिराज सिंह ने कहा, “अगर राहुल गांधी के पास वाकई में कोई सबूत हैं, तो वे उसे चुनाव आयोग को क्यों नहीं सौंपते? ऐसा लगता है कि उन्होंने झूठ फैलाने का ठेका ले रखा है.”
उन्होंने आगे कहा कि राहुल गांधी के इस तरह के बयान उनकी हताशा को दर्शाते हैं, क्योंकि बिहार की जनता ने उन्हें बार-बार नकारा है. बिहार में एनडीए की लहर है और जनता विकास, सुशासन और स्थिरता के लिए एनडीए को समर्थन दे रही है.
उन्होंने कहा, “बिहार की जनता समझदार है. वह उन नेताओं को जवाब देगी जो सिर्फ बयानबाजी और झूठे वादों के सहारे वोट मांगने आते हैं.”
Union Minister ने बिहार के विकास के लिए केंद्र और राज्य Government की योजनाओं का जिक्र करते हुए कहा कि एनडीए Government ने सड़क, बिजली, पानी और रोजगार के क्षेत्र में अभूतपूर्व काम किया है. कांग्रेस और राजद का गठबंधन केवल सत्ता के लिए बना है, जिसमें न तो कोई विजन है और न ही जनता के लिए कोई ठोस योजना.
गिरिराज सिंह ने कार्यकर्ताओं से अपील की कि वे जनता के बीच जाकर एनडीए Government के कामकाज को बताएं और विपक्ष के झूठ का पर्दाफाश करें.
–
एकेएस/एएस