पटना, 1 अगस्त . बिहार में कुछ ही महीनों में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं. इससे पहले बिहार में बढ़ते अपराध और एसआईआर को लेकर विपक्ष लगातार State government पर हमलावर है. इसे लेकर उपChief Minister विजय कुमार सिन्हा ने पलटवार किया है.
बिहार के डिप्टी सीएम विजय कुमार सिन्हा ने राष्ट्रीय जनता दल (राजद) पर निशाना साधते हुए कहा कि इतने बड़े राज्य में घटनाएं घटित हो रही हैं तो सरकार का एक्शन भी दिखाई दे रहा है. नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव को बताना चाहिए कि जब वे सत्ता में थे तब क्या घटनाएं घटित नहीं हो रही थीं? एनडीए सरकार एक्शन मोड में है. सरकार 24 से 72 घंटे के अंदर एक्शन ले रही है और रिजल्ट भी दे रही है. किसी गिरोह की राजनीति या उस तरह के प्लांट में घटनाएं घटित नहीं हो रही हैं. यह सारी घटनाएं अकस्मात, पारिवारिक आपसी संघर्ष की हैं और तुरंत कार्रवाई हो रही है, लेकिन यह घटनाएं दुखद हैं. सरकार इसे गंभीरता से ले रही है और प्रशासन त्वरित गति से कार्रवाई भी कर रही है.
उन्होंने राजद और कांग्रेस पर तंज कसते हुए कहा कि बिहार मतदाता सूची का विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) तो बहाना है, संविधान का अपमान करना इनका निशाना है. संवैधानिक संस्था के बारे में भ्रम का वातावरण बनाना संविधान का अपमान है. संविधान का अपमान करने वाले लोगों पर कार्रवाई होनी चाहिए. ऐसी मानसिकता वाले लोग तब तक संविधान का अपमान करते रहेंगे जब तक इन पर एक्शन नहीं होगा. ये लोग एक तरफ संविधान की किताब दिखाते हैं तो दूसरी तरफ संवैधानिक संस्था का अपमान करते हैं.
डिप्टी सीएम ने अमेरिका के टैरिफ पर कहा कि अटल बिहारी वाजपेयी की सरकार में परमाणु बम के समय में भी प्रतिबंध लगा था, लेकिन अटल बिहारी देश की आर्थिक उन्नति को बढ़ाते रहे. यह 21वीं सदी का भारत है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत के आर्थिक विकास की गति बढ़ेगी. हर भारतीय प्रधानमंत्री के साथ खड़ा है.
विजय कुमार सिन्हा ने कैग रिपोर्ट में उजागर हुए घोटाले को लेकर कहा कि कृषि विभाग में सिर्फ तीन प्रतिशत का मामला है. वह भी हमारे समय का नहीं है. लेकिन सरकार में होने के नाते हमारी सामूहिक जिम्मेदारी है कि पूरी पारदर्शिता के साथ उपयोगिता प्रमाण पत्र उपलब्ध कराया जाए. जो लोग यह बयान देकर भ्रमित करने का काम कर रहे हैं, वे अपने समय की स्थिति के बारे में बताएं. उपयोगिता प्रमाण पत्र हर जगह से मंगाया जा रहा है. जहां गड़बड़ी होती है, वहां तुरंत एक्शन होता है. अगर आपके पास सबूत हैं तो आप न्यायालय में जाएं.
विजय कुमार सिन्हा ने विपक्ष पर नौटंकी करने और भ्रष्टाचार अपराध से ग्रसित होने का आरोप लगाया. उन्होंने लालू परिवार को लेकर कहा कि हम लोग पारिवारिक मामले में नहीं पड़ेंगे. बिहार लोकतंत्र की धरती है. परिवार तंत्र की जमींदारी किसी के लिए उचित नहीं है और परिवार तंत्र की जमींदारी लोकतंत्र को खत्म कर देती है.
–
डीकेपी/एएस