अमेरिका के टैरिफ पर भारत सरकार गंभीर, भारतीय अर्थव्यवस्था हमारी प्राथमिकता : राजीव प्रताप रूडी

Patna, 1 अगस्त . अमेरिकी President डोनाल्ड ट्रंप द्वारा India पर 25 प्रतिशत टैरिफ लगाने के फैसले पर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के सांसद राजीव प्रताप रूडी ने केंद्रीय वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल के बयान का हवाला देते हुए कहा कि यह मुद्दा अभी बातचीत के चरण में है.

राजीव प्रताप रूडी ने Friday को संवाददाताओं से बातचीत में कहा कि गोयल ने इस मामले पर विस्तृत बयान दिया है और India Government इस पर गंभीरता से विचार कर रही है. उन्होंने कहा कि India और अमेरिका के बीच व्यापारिक रिश्तों को मजबूत करने के लिए दोनों पक्षों के बीच चर्चा जारी है और जल्द ही इस मुद्दे पर सकारात्मक समाधान निकलने की उम्मीद है.

राजीव प्रताप रूडी ने कहा, “पीयूष गोयल ने स्पष्ट किया है कि टैरिफ का मामला अभी प्रारंभिक चरण में है. India अपने हितों की रक्षा के लिए हरसंभव कदम उठाएगा. हमारी Government व्यापारिक संतुलन बनाए रखने और भारतीय अर्थव्यवस्था को मजबूत करने के लिए प्रतिबद्ध है. India वैश्विक व्यापार में अपनी स्थिति को और सशक्त करेगा.”

दूसरी ओर, Lok Sabha में विपक्ष के नेता राहुल गांधी द्वारा चुनाव आयोग पर उठाए गए सवालों पर रूडी ने तीखी प्रतिक्रिया दी. राहुल गांधी ने हाल ही में मतदाता सूची में अनियमितताओं का आरोप लगाते हुए चुनाव आयोग की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाए थे. इस पर राजीव प्रताप रूडी ने पलटवार करते हुए कहा कि चुनाव आयोग अपना काम पूरी निष्पक्षता और पारदर्शिता के साथ कर रहा है. उन्होंने कहा, “चुनाव आयोग ने बिहार में 70 लाख ऐसे मतदाताओं की पहचान की है, जिनका कोई अता-पता नहीं है. जो लोग मर चुके हैं या मौजूद नहीं हैं, उन्हें मतदाता सूची से हटाया जाएगा.”

राजीव प्रताप रूडी ने राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए कहा, “अगर राहुल गांधी को मतदाता सूची से इतनी परेशानी है, तो उन्हें जाकर यह पता लगाना चाहिए कि ये ‘अदृश्य मतदाता’ कहां हैं. वे इन तथाकथित मतदाताओं के सहारे चुनाव जीतने का सपना देख रहे हैं.”

उन्होंने आगे कहा कि चुनाव आयोग की प्रक्रिया पूरी तरह पारदर्शी है और इसका उद्देश्य स्वच्छ और निष्पक्ष चुनाव सुनिश्चित करना है. विपक्ष का यह रवैया केवल Political लाभ लेने का प्रयास है. मतदाता सूची को अपडेट करने का काम पहले से चल रहा है और यह प्रक्रिया लोकतंत्र को और मजबूत करेगी. विपक्ष बिना सबूत के आरोप लगाने के बजाय रचनात्मक सुझाव दे.

एकेएस/एएस