रांची, 1 अगस्त . झारखंड में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने मानसून सत्र में हेमंत सोरेन सरकार को घेरने की पूरी तैयारी कर ली है. Friday को विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष और पूर्व Chief Minister बाबूलाल मरांडी के नेतृत्व में भाजपा विधायक दल की बैठक हुई. भाजपा के मुख्य सचेतक नवीन जायसवाल ने कहा कि झारखंड के कई ज्वलंत मुद्दे सदन में उठाए जाएंगे.
रांची में Friday को बुलाई गई बैठक में भाजपा के सभी विधायक शामिल हुए. भाजपा के कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष रविंद्र कुमार राय और महामंत्री (संगठन) कर्मवीर सिंह भी उपस्थित रहे.
नवीन जायसवाल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि राज्य में विकास कार्यों की तुलना में नाम बदलने पर ज्यादा ध्यान दिया जा रहा है. उन्होंने हाल ही में श्यामा प्रसाद मुखर्जी विश्वविद्यालय का नाम बदलने और अटल बिहारी वाजपेयी के नाम पर चल रहे ‘अटल क्लिनिक’ का नाम बदलकर ‘मदर टेरेसा क्लिनिक’ करने का उदाहरण दिया.
झारखंड सरकार को घेरते हुए नवीन जायसवाल ने किसानों की समस्याओं पर चिंता जताई और कहा कि फसल खराब होने से कई किसान आत्महत्या को मजबूर हो रहे हैं. उन्होंने कानून व्यवस्था, नगर निगम चुनाव और अन्य मुद्दों पर चर्चा होने की भी जानकारी दी. उन्होंने कहा कि भाजपा एनडीए के रूप में इन सभी मुद्दों पर एकजुट होकर जनता की आवाज सदन में बुलंद करेगी.
उन्होंने 2024 की विभिन्न परीक्षाओं में कथित अनियमितताओं का उल्लेख करते हुए कहा कि सीआईडी द्वारा की जा रही लीपापोती की जांच सीबीआई से कराई जाएगी ताकि युवाओं के भविष्य के साथ कोई खिलवाड़ न हो.
प्रेस कॉन्फ्रेंस में ओबीसी आरक्षण को लेकर पूछे गए सवाल पर भाजपा के मुख्य सचेतक नवीन जायसवाल ने कहा कि 27 प्रतिशत ओबीसी आरक्षण सबसे पहले नगर निकाय चुनावों में लागू किया जाना चाहिए, उसके बाद ही अन्य चुनाव कराए जाएं.
एसआईआर के मुद्दे पर नवीन जायसवाल ने कांग्रेस, झामुमो और राजद की सरकारों पर आरोप लगाते हुए कहा कि वे बांग्लादेशी और रोहिंग्या मुस्लिम प्रवासियों को राज्य में बसाने की कोशिश कर रही हैं, जिससे देश की आंतरिक सुरक्षा खतरे में है. उन्होंने लैंड जिहाद, लव जिहाद और वोट जिहाद जैसी चुनौतियों का भी जिक्र किया और कहा कि भाजपा इसे किसी भी कीमत पर होने नहीं देगी.
–
डीसीएच/एएस