रसोइयों का मानदेय बढ़ाना सिर्फ चुनावी घोषणा : मृत्युंजय तिवारी

पटना, 1 अगस्त . राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी ने Friday को Chief Minister नीतीश कुमार की ओर से मध्याह्न भोजन में कार्यरत रसोइयों के मानदेय में दोगुनी वृद्धि के ऐलान को चुनावी घोषणा करार दिया है.

उन्होंने समाचार एजेंसी से बातचीत में दावा किया कि जब तेजस्वी यादव 17 महीने सरकार में थे, तो इसका पूरा खाका पहले ही तैयार कर लिया गया था.

उन्होंने कहा कि Chief Minister नीतीश कुमार ऐसी स्थिति में यह ऐलान कर रहे हैं, जब कुछ माह बाद ही प्रदेश में चुनाव होने जा रहा है. इन लोगों ने पिछले 20 सालों में कुछ नहीं किया. अब जब चुनाव नजदीक आ रहा है, तो ये लोग इस तरह के ऐलान कर रहे हैं, ताकि जनता को अपने पक्ष में किया जा सके.

कांग्रेस नेता राहुल गांधी की ओर से अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के ‘मृत अर्थव्यवस्था’ के बयान का समर्थन करने पर एक बात कही जा रही है कि राहुल के इस बयान से अब उनके सहयोगी दल नाराज हो रहे हैं. इस सवाल के जवाब में मृत्युंजय तिवारी ने कहा कि कोई भी सहयोगी दल नाराज नहीं हो रहा है. यह सबकुछ एक सोची समझी साजिश के तहत, एक प्रोपेगेंडा के तहत किया जा रहा है, जिसे हम किसी भी कीमत पर सफल नहीं होने देंगे. राहुल गांधी देश के करोड़ों लोगों की आवाज बन रहे हैं. वो लोगों के मुद्दे को जोरशोर से उठा रहे हैं.

इसके अलावा, मालेगांव ब्लास्ट मामले में कोर्ट के फैसले पर मृत्युंजय तिवारी ने कहा कि यह न्यायालय का फैसला है. साथ ही, हमें एक बात की विशेष ध्यान रखना चाहिए कि आतंकवादियों और अपराधियों को जाति और धर्म के चश्मे से नहीं देखा जाना चाहिए. आतंकवादी, सिर्फ आतंकवादी होता है. अब इस ब्लास्ट मामले में जिन लोगों पर आरोप लगे थे, उन्हें न्यायालय ने बरी कर दिया. अब ऐसी स्थिति में कोर्ट के फैसले पर क्या ही प्रतिक्रिया दी जाए.

एसएचके/जीकेटी