खाद संकट पर कांग्रेस की दोहरी नीति: मोहन यादव

Bhopal , 1 अगस्त . मध्य प्रदेश में खाद संकट को लेकर कांग्रेस के हमलों का जवाब देते हुए Chief Minister मोहन यादव ने कांग्रेस पर दोमुंही नीति अपनाने का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि जब प्रदेश में कांग्रेस की सरकार थी, तब खाद को लेकर हाहाकार मचता था और कालाबाजारी आम थी. यह सब किसी से छिपा नहीं है.

राज्य में इन दिनों विधानसभा का मानसून सत्र चल रहा है. Friday को कांग्रेस ने सदन के बाहर खाद की कमी को लेकर प्रदर्शन किया, जिसमें विधायक प्रतीकात्मक रूप से खाद की बोरी और नैनो खाद की शीशी लेकर पहुंचे. कांग्रेस ने सरकार पर किसानों की उपेक्षा का आरोप लगाया.

Chief Minister ने कहा कि वर्तमान समय में वैश्विक परिस्थितियों के चलते खाद के आयात में कई तरह की चुनौतियां हैं, लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मध्य प्रदेश के लिए विशेष प्रबंधन किए हैं. उन्होंने दावा किया कि राज्य में खाद वितरण में किसी तरह की कठिनाई नहीं है.

Chief Minister मोहन यादव ने यह भी जानकारी दी कि वह Thursday को दिल्ली प्रवास पर थे, जहां उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की. उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री ने Bhopal में मेट्रो के उद्घाटन और पीएम मित्र पार्क के भूमिपूजन के लिए मौखिक स्वीकृति दे दी है. उन्होंने कहा कि पीएम मित्र पार्क से आदिवासी अंचल के एक लाख से अधिक लोगों को रोजगार मिलेगा और इसके भूमिपूजन की तारीख भी जल्द तय की जाएगी.

इधर, भारी बारिश और खाद की कमी को लेकर कांग्रेस सरकार को लगातार घेर रही है. कांग्रेस का आरोप है कि किसानों को खाद नहीं मिल रही और वे रात-रात भर लाइन में लगने को मजबूर हैं.

एसएनपी/डीएससी