पीएम मोदी पहुचेंगे असम, बायोरिफाइनरी का करेंगे उद्घाटन : हिमंत बिस्वा सरमा

दिसपुर, 1 अगस्त . असम के Chief Minister हिमंत बिस्वा सरमा ने लोकसेवा भवन, दिसपुर में मीडिया से बात की. इस दौरान उन्होंने Prime Minister मोदी और गृह मंत्री अमित शाह के असम दौरे को लेकर जानकारी दी. सीएम सरमा ने कहा, “Prime Minister Narendra Modi 8 सितंबर को असम के दौरे पर आएंगे, जहां वे कई अहम विकास परियोजनाओं की शुरुआत करेंगे.”

उन्होंने कहा, “पीएम मोदी का दौरा नुमालीगढ़ से शुरू होगा, जहां Prime Minister बांस से एथेनॉल बनाने वाले बायोरिफाइनरी प्लांट का उद्घाटन करेंगे. इस अत्याधुनिक संयंत्र में बांस को 2जी एथेनॉल (द्वितीय पीढ़ी का एथेनॉल) में बदला जाएगा. इस प्रक्रिया में पेट्रोलियम के कई अन्य रसायनों का भी उत्पादन होगा. यह परियोजना 4,200 करोड़ रुपए की लागत से तैयार की गई है.”

असम सीएम हिमंत बिस्वा सरमा ने बताया कि इसके बाद Prime Minister मंगलदोई पहुंचेंगे, जहां वे कई बड़ी बुनियादी ढांचा परियोजनाओं की आधारशिला रखेंगे. इसमें गुवाहाटी रिंग रोड का शिलान्यास, ब्रह्मपुत्र नदी पर कुरुआ और नरेंगी को जोड़ने वाला नया पुल, और डरंग मेडिकल कॉलेज की आधारशिला शामिल है.

इसके पश्चात Prime Minister गुवाहाटी आएंगे, जहां वे असम Government द्वारा आयोजित प्रसिद्ध साहित्यकार भूपेन हजारिका की जन्मशताब्दी समारोह में भाग लेंगे. यह Prime Minister मोदी का एक दिवसीय कार्यक्रम होगा, जिसके लिए असम Government और स्थानीय प्रशासन ने तैयारियां शुरू कर दी हैं. पूरे राज्य में Prime Minister के स्वागत की व्यापक तैयारियां की जा रही हैं.

वहीं सीएम सरमा ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के असम दौरे को लेकर कहा कि अमित शाह 29 अगस्त को गुवाहाटी आएंगे. असम में एक नए राजभवन का निर्माण हुआ है, जिसका उद्घाटन गृह मंत्री करेंगे. असम में हुए पंचायत चुनाव में एनडीए को मिली जीत को लेकर 29 अगस्त को सम्मेलन समारोह रखा गया है. इसमें गृह मंत्री मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे. इसके साथ ही 29 अगस्त को गोलाप बोरबोरा का जन्म जयंती समारोह है. इसमें भी अमित शाह शामिल होंगे.

वीकेयू/जीकेटी