बिहार : वैशाली जिले में प्रधानमंत्री आवास योजना ने बदली जिंदगी, आशियाना बनाने का सपना हुआ पूरा

वैशाली, 1 अगस्त . बिहार के वैशाली जिले में प्रधानमंत्री आवास योजना (पीएमएवाई) ने हजारों परिवारों के जीवन को बेहतर बनाया है. इस योजना के तहत गरीब और जरूरतमंद लोगों को पक्के मकान उपलब्ध कराए गए हैं. जंदाहा प्रखंड के जलालपुर गांव के लोगों ने इस योजना के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रति आभार व्यक्त किया है, जिनके प्रयासों से उनका अपने पक्के घर का सपना साकार हुआ है.

जलालपुर गांव के जीवाश सहनी ने बताया कि पहले उनके परिवार को झोपड़ी में रहने के कारण कई परेशानियों का सामना करना पड़ता था. बारिश के मौसम में घर में पानी टपकता था, जिससे बच्चों की पढ़ाई और परिवार की सेहत पर बुरा असर पड़ता था.

उन्होंने कहा, “प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत हमें पक्का मकान मिला. अब बारिश में कोई दिक्कत नहीं होती. बच्चे अच्छे माहौल में पढ़ाई करते हैं और हम सम्मान के साथ जी रहे हैं. यह हमारा सपना था, जो पीएम मोदी ने पूरा किया.”

इसी गांव की इंदु देवी ने भी अपनी खुशी साझा की. उन्होंने बताया, “पहले हम झोपड़ी में रहते थे, जहां हर मौसम में परेशानी होती थी. अब पक्के मकान में रहकर हमें सुकून मिला है. बच्चों को सुरक्षित और स्वच्छ जगह मिली है. हम प्रधानमंत्री मोदी का तहेदिल से शुक्रिया करते हैं.”

इंदु देवी ने कहा कि इस योजना ने न केवल उनका जीवन बदला, बल्कि उनके परिवार को सामाजिक सम्मान भी दिलाया.

वैशाली जिले में पीएमएवाई के तहत कई परिवारों को लाभ मिला है. योजना के तहत लाभार्थियों को पक्के मकान बनाने के लिए वित्तीय सहायता की सुविधा प्रदान की जाती है. स्थानीय प्रशासन के अनुसार जंदाहा प्रखंड में सैकड़ों परिवारों ने इस योजना का लाभ उठाया है, जिससे ग्रामीण क्षेत्रों में जीवन स्तर में सुधार हुआ है.

प्रधानमंत्री आवास योजना का उद्देश्य सभी को आवास उपलब्ध कराना है. बिहार में इस योजना ने लाखों लोगों को लाभान्वित किया है, जिससे ग्रामीण अर्थव्यवस्था को भी बल मिला है. जलालपुर के लाभार्थियों का कहना है कि यह योजना उनके लिए वरदान साबित हुई है. उन्होंने उम्मीद जताई कि भविष्य में भी ऐसी योजनाएं गरीबों के कल्याण के लिए लागू होती रहेंगी.

एकेएस/जीकेटी