Mumbai , 1 अगस्त . मालेगांव विस्फोट मामले में 31 जुलाई को Mumbai की विशेष एनआईए अदालत ने साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर सहित सभी सात आरोपियों को सबूतों के अभाव में बरी कर दिया. महाराष्ट्र भाजपा नेता राज पुरोहित ने इस फैसले का स्वागत किया.
Friday को से बातचीत के दौरान राज पुरोहित ने दावा किया कि तत्कालीन कांग्रेस सरकार ने हिंदुओं और संघ को निशाना बनाने की साजिश रची थी. कोर्ट का यह फैसला सच और झूठ को स्पष्ट करता है और कांग्रेस का इरादा भाजपा को आतंकवादी घोषित करना था.
भाजपा नेता ने पूर्व एटीएस अधिकारी महबूब मुजावर के उस दावे पर समर्थन किया है, जिसमें उन्होंने कहा कि उन पर संघ प्रमुख मोहन भागवत को गिरफ्तार करने का दबाव डाला गया था, जिसे उन्होंने ठुकरा दिया और इसके परिणामस्वरूप उनका 40 साल का करियर बर्बाद कर दिया गया. भाजपा नेता ने कहा कि एटीएस अधिकारी के बयान से सारी चीजें स्पष्ट हो जाती हैं.
भाजपा नेता ने कहा कि एक साजिश रची गई थी, 17 साल के लंबे इंतजार के बाद सत्य की जीत हुई है.
सांसद ओवैसी के बयान पर भाजपा नेता ने कहा कि State government कोर्ट क्यों जाएगी? 17 साल बाद हिन्दुओं को न्याय मिला है, हमें खुशी है. उन्होंने कहा कि ओवैसी तो ऐसे नेता हैं जो हमेशा संविधान को अपमानित करने का काम करते हैं. उन्हें जब भी मौका मिलता है, वे हिन्दुओं के खिलाफ बोलते हैं.
राहुल गांधी के ‘डेड इकॉनमी’ वाले बयान को राज पुरोहित ने बेगानी शादी में अब्दुल्लाह दीवाना करार दिया है. पूरी दुनिया मान चुकी है कि भारत विश्व की चौथी बड़ी अर्थव्यवस्था बन गया है. भविष्य में हम तीसरी बड़ी अर्थव्यवस्था बनने वाले हैं. एयरपोर्ट से लेकर रेलवे के क्षेत्र में शानदार काम हुआ. भारी संख्या में नौकरी दी गई.
उन्होंने कहा कि अमेरिकी राष्ट्रपति ने भारत पर 25 फीसदी टैरिफ का ऐलान किया है और राहुल गांधी अब ट्रंप का समर्थन कर रहे हैं. जहां तक रूस के समर्थन की बात है तो वह हमारे साथ हमेशा खड़ा रहा है. एक दोस्त होने के नाते हमारा फर्ज है कि हम उसके साथ खड़े रहे. वर्तमान सरकार भी दोस्ती निभा रही है.
ट्रंप अपने बयानों से हमें अपमानित कर सकता है. लेकिन, राहुल गांधी को इसका समर्थन नहीं करना चाहिए. उन्होंने ट्रंप का समर्थन कर 140 करोड़ लोगों का अपमान किया है. राहुल गांधी को इसके लिए माफी मांगनी चाहिए.
महाराष्ट्र सरकार में मंत्रियों के विभाग बदलने पर उन्होंने कहा कि यह कोई नई बात नहीं है कि सरकार समय-समय पर अपने मंत्रियों के विभागों में बदलाव करती है. सीएम फडणवीस ने सही फैसला लिया है. लोकतंत्र में एक प्रक्रिया है, जिसके तहत काम किया गया है. मैं इसका स्वागत करता हूं.
कांग्रेस सांसद शशि थरूर पर उन्होंने कहा कि वह अच्छे नेता हैं, लेकिन गलत पार्टी में हैं. उनका मन बदल रहा है. उम्मीद है कि वह जल्द ही गलत दल को छोड़कर उस दल में आएंगे, जहां देश को विकास के पथ पर ले जाने के लिए निरंतर पीएम मोदी के नेतृत्व में काम किया जा रहा है. उन्हें जल्द से जल्द भाजपा में आना चाहिए.
–
डीकेएम/डीएससी