कांग्रेस हिंदू विरोधी पार्टी, ‘भगवा आतंकवाद’ जैसा शब्द भी गढ़ा: जगन्नाथ सरकार

New Delhi, 1 अगस्त . भाजपा नेता जगन्नाथ Government ने Friday को कांग्रेस पर जोरदार निशाना साधा. उन्होंने इसे हिंदू विरोधी करार दिया और कहा कि इस पार्टी ने हमेशा से ही हिंदुओं के विरोध में काम किया है, जिसे अब किसी भी कीमत पर स्वीकार नहीं किया जा सकता है. इस पार्टी ने Political फायदा अर्जित करने के मकसद से ‘भगवा आतंकवाद’ जैसा शब्द भी गढ़ने से परहेज नहीं किया.

जगन्नाथ Government ने से बातचीत में कहा कि कांग्रेस को यह बात समझनी होगी कि हिंदू कभी भी आतंकवादी नहीं हो सकता है, लेकिन कांग्रेस ने Political फायदा उठाने के मकसद से ‘भगवा आतंकवाद’ जैसा शब्द गढ़ा. कांग्रेस को देश के हितों से कोई लेना देना नहीं है. यह एक परिवारवादी पार्टी है, जो सिर्फ अपने परिवार के बारे में सोचती है. यह पार्टी जब से सत्ता में रही है, इन लोगों ने सिर्फ देश की जनता को अपने Political फायदे के लिए ही इस्तेमाल किया.

BJP MP ने कहा कि आज की तारीख में कांग्रेस की स्थिति ऐसी हो चुकी है कि वो देश को आगे बढ़ता हुआ नहीं देख सकती है. आज दुनिया का हर देश इस बात को सहर्ष स्वीकार कर रहा है कि India प्रगति के पथ पर अग्रसर है. India हर क्षेत्र में कीर्तिमान स्थापित कर रहा है. आज पूरी दुनिया India का लोहा मान रही है. विश्व बैंक ने भी इस बात को स्वीकार किया है कि India विश्व की महाशक्ति बनने की ओर अग्रसर है. जिसे कांग्रेस बर्दाश्त नहीं कर पा रही है.

उन्होंने कांग्रेस के Political वजूद पर सवाल उठाते हुए कहा कि आने वाले दिनों में इस पार्टी की स्थिति इस कदर बदहाल हो जाएगी कि उसे लोग दूरबीन से भी नहीं देख पाएंगे.

इसके अलावा, उन्होंने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ पर सवाल उठाने वाले लोगों को भी कड़ी हिदायत दी. उन्होंने कहा कि ऐसे लोगों को सबसे पहले अपने देश के नेताओं पर भरोसा रखना चाहिए. लेकिन, दुर्भाग्य की बात है कि कुछ लोगों को अपने देश के नेताओं पर कम और दूसरे देश के नेताओं पर ज्यादा भरोसा है. ऐसा करके लोग अपनी विश्वसनीयता पर खुद ही सवाल उठा रहे हैं. अब ये लोग अपनी हदों को पार करते हुए अपने देश पर सवाल उठा रहे हैं और दूसरे देश जैसे Pakistan और चीन के समर्थन में बोल रहे हैं.

एसएचके/डीएससी