New Delhi, 1 अगस्त . भाजपा नेता जगन्नाथ सरकार ने Friday को कांग्रेस पर जोरदार निशाना साधा. उन्होंने इसे हिंदू विरोधी करार दिया और कहा कि इस पार्टी ने हमेशा से ही हिंदुओं के विरोध में काम किया है, जिसे अब किसी भी कीमत पर स्वीकार नहीं किया जा सकता है. इस पार्टी ने राजनीतिक फायदा अर्जित करने के मकसद से ‘भगवा आतंकवाद’ जैसा शब्द भी गढ़ने से परहेज नहीं किया.
जगन्नाथ सरकार ने से बातचीत में कहा कि कांग्रेस को यह बात समझनी होगी कि हिंदू कभी भी आतंकवादी नहीं हो सकता है, लेकिन कांग्रेस ने राजनीतिक फायदा उठाने के मकसद से ‘भगवा आतंकवाद’ जैसा शब्द गढ़ा. कांग्रेस को देश के हितों से कोई लेना देना नहीं है. यह एक परिवारवादी पार्टी है, जो सिर्फ अपने परिवार के बारे में सोचती है. यह पार्टी जब से सत्ता में रही है, इन लोगों ने सिर्फ देश की जनता को अपने राजनीतिक फायदे के लिए ही इस्तेमाल किया.
भाजपा सांसद ने कहा कि आज की तारीख में कांग्रेस की स्थिति ऐसी हो चुकी है कि वो देश को आगे बढ़ता हुआ नहीं देख सकती है. आज दुनिया का हर देश इस बात को सहर्ष स्वीकार कर रहा है कि भारत प्रगति के पथ पर अग्रसर है. भारत हर क्षेत्र में कीर्तिमान स्थापित कर रहा है. आज पूरी दुनिया भारत का लोहा मान रही है. विश्व बैंक ने भी इस बात को स्वीकार किया है कि भारत विश्व की महाशक्ति बनने की ओर अग्रसर है. जिसे कांग्रेस बर्दाश्त नहीं कर पा रही है.
उन्होंने कांग्रेस के राजनीतिक वजूद पर सवाल उठाते हुए कहा कि आने वाले दिनों में इस पार्टी की स्थिति इस कदर बदहाल हो जाएगी कि उसे लोग दूरबीन से भी नहीं देख पाएंगे.
इसके अलावा, उन्होंने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ पर सवाल उठाने वाले लोगों को भी कड़ी हिदायत दी. उन्होंने कहा कि ऐसे लोगों को सबसे पहले अपने देश के नेताओं पर भरोसा रखना चाहिए. लेकिन, दुर्भाग्य की बात है कि कुछ लोगों को अपने देश के नेताओं पर कम और दूसरे देश के नेताओं पर ज्यादा भरोसा है. ऐसा करके लोग अपनी विश्वसनीयता पर खुद ही सवाल उठा रहे हैं. अब ये लोग अपनी हदों को पार करते हुए अपने देश पर सवाल उठा रहे हैं और दूसरे देश जैसे पाकिस्तान और चीन के समर्थन में बोल रहे हैं.
–
एसएचके/डीएससी