‘संसाधनों और श्रमिकों के साथ मजबूत राष्ट्र बनाएंगे’, ट्रंप को कनाडा के प्रधानमंत्री की दो टूक

New Delhi, 1 अगस्त . कनाडा के Prime Minister मार्क कार्नी ने अमेरिका द्वारा कनाडा के कुछ निर्यात उत्पादों पर 35 फीसदी टैरिफ लगाने की घोषणा पर निराशा जताई है. अमेरिकी President डोनाल्ड ट्रंप की ओर से की गई घोषणा में कहा गया है कि यह शुल्क उन कनाडाई उत्पादों पर लागू होगा जो कनाडा-संयुक्त राज्य-मेक्सिको समझौते (सीयूएसएमए) के दायरे में नहीं आते हैं.

Prime Minister कार्नी ने एक आधिकारिक बयान में कहा कि हम इस निर्णय से निराश हैं, लेकिन हम सीयूएसएमए के लिए प्रतिबद्ध हैं, जो व्यापारिक मात्रा के हिसाब से दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा मुक्त व्यापार समझौता है. उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि सीयूएसएमए के तहत आने वाले कनाडाई उत्पादों पर अमेरिका द्वारा लगाए जाने वाले औसत टैरिफ अभी भी उसके अन्य व्यापारिक साझेदारों के मुकाबले सबसे कम हैं.

हालांकि, लकड़ी, इस्पात, एल्युमीनियम और ऑटोमोबाइल जैसे उद्योगों पर अमेरिकी शुल्क का बड़ा असर पड़ रहा है. इन क्षेत्रों में कनाडाई Government अपने नागरिकों की नौकरियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए उपाय कर रही है. Prime Minister कार्नी ने कहा कि हम कनाडाई नौकरियों की रक्षा करेंगे, औद्योगिक प्रतिस्पर्धा में निवेश करेंगे, ‘बाय कनाडियन’ नीति को बढ़ावा देंगे और निर्यात बाजारों का विविधीकरण करेंगे.

अमेरिका ने इस नई टैरिफ नीति को फेंटानिल जैसे खतरनाक ड्रग्स की सीमा पार तस्करी से जोड़ा है. हालांकि, कनाडा ने स्पष्ट किया कि अमेरिका में फेंटानिल की कुल आपूर्ति में उसका योगदान केवल 1 फीसदी है और वह इसे और कम करने के लिए लगातार प्रयास कर रहा है.

Prime Minister कार्नी ने कहा कि हम सीमा सुरक्षा में ऐतिहासिक निवेश कर रहे हैं ताकि ड्रग तस्करों, ट्रांसनेशनल गैंग्स और मानव तस्करी को रोका जा सके. इसके लिए हजारों नए कानून प्रवर्तन अधिकारी, हवाई निगरानी, खुफिया संचालन और अब तक का सबसे मजबूत सीमा सुरक्षा कानून लागू किया गया है. कनाडा अमेरिका के साथ मिलकर फेंटानिल की समस्या से लड़ने और दोनों देशों में जान बचाने के लिए प्रतिबद्ध है.

Prime Minister कार्नी ने यह भी स्पष्ट किया कि जहां एक ओर कनाडा अमेरिका के साथ व्यापारिक रिश्तों को लेकर बातचीत करता रहेगा, वहीं दूसरी ओर कनाडा अपने आंतरिक विकास पर पूर्ण ध्यान केंद्रित करेगा. उन्होंने कहा कि संघीय Government, प्रांत और क्षेत्रों की Governmentें मिलकर ‘वन कनाडा इकोनॉमी’ बनाने की दिशा में काम कर रही हैं. हम प्रांतीय, क्षेत्रीय और आदिवासी साझेदारों के साथ मिलकर ऐसी राष्ट्रीय विकास परियोजनाएं शुरू कर रहे हैं, जिनसे आधे ट्रिलियन डॉलर से अधिक का निवेश कनाडा में आ सकता है.

Prime Minister का कहना था कि अब समय आ गया है जब कनाडाई नागरिक खुद अपने सबसे बड़े ग्राहक बनें और देश में ही बेहतर नौकरियों के अवसर पैदा करें. उन्होंने कहा कि अगर हम कनाडाई श्रमिकों और संसाधनों के साथ निर्माण करें, तो हम खुद को उससे कहीं ज्यादा दे सकते हैं जितना कोई विदेशी Government हमसे ले सकती है.

पीएसके