उमर अब्दुल्ला की यह यात्रा एकता का एक महत्वपूर्ण संदेश देती है : पीएम मोदी

New Delhi, 1 अगस्त . जम्मू-कश्मीर के Chief Minister उमर अब्दुल्ला Gujarat दौरे पर हैं. उन्होंने Ahmedabad के साबरमती रिवरफ्रंट की तारीफ की. इस पर Prime Minister Narendra Modi ने कहा कि उनकी यह यात्रा एकता का महत्वपूर्ण संदेश देती है.

Prime Minister मोदी ने सीएम उमर अब्दुल्ला के social media पोस्ट को रिपोस्ट करते हुए कहा कि कश्मीर से केवड़िया. उमर अब्दुल्ला को साबरमती रिवरफ्रंट पर दौड़ते और स्टैच्यू ऑफ यूनिटी देखने जाते देखकर बहुत अच्छा लगा. उनकी यह यात्रा एकता का एक महत्वपूर्ण संदेश देती है और हमारे साथी भारतीयों को India के विभिन्न हिस्सों की यात्रा करने के लिए प्रेरित करेगी.

इससे पहले जम्मू-कश्मीर के Chief Minister उमर अब्दुल्ला ने social media प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट कर कहा कि एक पर्यटन कार्यक्रम के लिए Ahmedabad में रहते हुए मैंने यहां होने का फायदा उठाते हुए प्रसिद्ध साबरमती रिवरफ्रंट सैरगाह पर सुबह की दौड़ लगाई. यह उन सबसे खूबसूरत जगहों में से एक है, जहां मैं दौड़ पाया हूं और इतने सारे अन्य पैदल यात्रियों व धावकों के साथ इसे साझा करना मेरे लिए खुशी की बात थी. मैं अद्भुत अटल फुट ब्रिज के पास से भी दौड़कर गुजरने में कामयाब रहा.

Chief Minister उमर अब्दुल्ला ने स्टैच्यू ऑफ यूनिटी को देखकर कहा, “मैंने सोचा नहीं था कि यह प्रतिमा इतनी भव्य होगी. इसे देखकर ही समझा जा सकता है कि यह किस सोच और भाव से बनाई गई है. सरदार वल्लभभाई पटेल, जिन्हें हम ‘आयरन मैन ऑफ इंडिया’ के नाम से जानते हैं, उनके लिए यह सच्ची श्रद्धांजलि है. यह ‘नए भारत’ की एक बड़ी पहचान है.”

डीकेपी