भारतीय सेना पर सवाल उठाना गलत : उपराज्यपाल कविंदर गुप्ता

लेह, 1 अगस्त . देश में ‘ऑपरेशन सिंदूर’ पर सियासी सरगर्मियां तेज हैं. इसे लेकर विपक्ष लगातार सवाल उठा रहा है. इस पर लद्दाख के उपGovernor कविंदर गुप्ता ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि भारतीय सेना पर सवाल उठाना गलत है.

लद्दाख के उपGovernor कविंदर गुप्ता ने Thursday को से बातचीत करते हुए कहा कि संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद ने साफ तौर पर कहा है कि आतंकवादी Pakistanी थे और Pakistan से आए थे. जो लोग आज सवाल उठा रहे हैं, उन्हें शर्म आनी चाहिए. वे Pakistan की भाषा बोल रहे हैं.

उन्होंने कहा कि राष्ट्रीयता, एकता और अखंडता का प्रश्न आता है तो सेना पर सवाल उठाना बिल्कुल गलत है. जब Pakistan खुद मान रहा है कि ‘ऑपरेशन सिंदूर’ में उसे काफी नुकसान पहुंचा है तो उसके बाद सवाल उठाना राजनीति के अलावा कुछ नहीं है.

बता दें कि इससे पहले Lok Sabha में चर्चा के दौरान राहुल गांधी ने कहा था कि अमेरिकी President डोनाल्ड ट्रंप ने 29 बार कहा कि हमने युद्ध रुकवाया. अगर दम है तो Prime Minister सदन में यह बोल दें कि वे असत्य बोल रहे हैं. इंदिरा गांधी की 50 प्रतिशत हिम्मत भी हो, तो वे यह कह देंगे. अगर सचमुच में दम है तो पीएम को यहां कह देना चाहिए कि डोनाल्ड ट्रंप झूठ बोल रहा है.

उन्होंने कहा कि एक नया शब्द चल रहा है- न्यू नॉर्मल. विदेश मंत्री ने अपने भाषण में कहा कि सभी इस्लामिक देशों ने आतंकवाद की निंदा की, लेकिन यह नहीं बताया कि पहलगाम हमले के बाद किसी भी देश ने Pakistan की निंदा नहीं की. सभी ने सिर्फ आतंकवाद की निंदा की.

इस पर Prime Minister मोदी ने संसद में राहुल गांधी के सवालों का जवाब देते हुए कहा था कि दुनिया के किसी भी नेता ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ को नहीं रुकवाया. 9 तारीख की रात को अमेरिका के उपPresident जेडी वेंस ने मुझसे बात करने का प्रयास किया. वह घंटे भर कोशिश कर रहे थे, लेकिन मेरी सेना के साथ बैठक चल रही थी, तो मैं फोन उठा नहीं पाया, लेकिन बाद में मैंने कॉल बैक किया. फिर अमेरिका के उपPresident ने मुझे बताया कि Pakistan बहुत बड़ा हमला करने वाला है. इस पर मैंने कहा, अगर Pakistan का ये इरादा है, तो उसे बहुत महंगा पड़ेगा. अगर Pakistan हमला करेगा तो हम बड़ा हमला कर जवाब देंगे. आगे मैंने कहा था, ‘हम गोली का जवाब गोले से देंगे.’

डीकेपी