भारत आम महोत्सव 2025: प्रधानमंत्री मोदी और मुख्यमंत्री योगी ने भाजपा सांसद रमेश अवस्थी को भेजे शुभकामना संदेश

New Delhi, 31 जुलाई . दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में Thursday से ‘India आम महोत्सव’ शुरू हो गया है. इसे लेकर Prime Minister Narendra Modi और उत्तर प्रदेश के Chief Minister योगी आदित्यनाथ ने BJP MP और आयोजक रमेश अवस्थी को पत्र लिखकर बधाई दी.

Prime Minister Narendra Modi ने पत्र के जरिए संदेश भेजते हुए कहा कि दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में ‘India आम महोत्सव 2025’ के आयोजन के बारे में जानकर प्रसन्नता हुई. सांसद रमेश अवस्थी के प्रयासों से विगत कई वर्षों से आयोजित यह महोत्सव आम की विविध किस्मों, उनके औषधीय गुणों और प्रसंस्करण व विपणन की संभावनाओं को सामने लाते हुए कृषि क्षेत्र में नवाचार और समृद्धि को बढ़ावा देने में योगदान दे रहा है.

उन्होंने कहा कि India अपने आमों की विविधता, स्वाद और गुणवत्ता के लिए पूरी दुनिया में विख्यात है. हमारे देश की उर्वर भूमि, विविधतापूर्ण जलवायु और किसानों के परिश्रम ने आम को हमारी संस्कृति, स्वाद और कृषि परंपरा का प्रतीक बना दिया है. ऐसे में ‘India आम महोत्सव’ जैसे आयोजन कृषि विविधता को प्रोत्साहित करने और आम उत्पादकों के लिए अवसर बढ़ाने में सहायक सिद्ध होंगे. हमारी विभिन्न योजनाओं के केंद्र में देश भर के किसान भाई-बहनों का कल्याण निहित है. Prime Minister किसान सम्मान निधि हो, ई-नाम पोर्टल हो, प्राकृतिक खेती को बढ़ावा देना हो या कृषि को सशक्त करने के लिए किए जा रहे विभिन्न प्रयास, किसानों की आय को बढ़ाते हुए उनकी समृद्धि सुनिश्चित करने के लिए हम प्रतिबद्ध हैं.

पीएम मोदी ने कहा कि अमृत काल में एक भव्य व विकसित India के निर्माण की ओर अग्रसर राष्ट्र का कृषि क्षेत्र खाद्य सुरक्षा और आर्थिक मजबूती की नींव है. इस कर्तव्य काल में हमारे किसानों का परिश्रम, धैर्य और प्रकृति से जुड़ाव देश की प्रगति को नई ऊंचाई देगा. यह जानना सुखद है कि इस महोत्सव में आम प्रदर्शनी, सांस्कृतिक कार्यक्रम, किसान सम्मान समारोह और मिलेट्स डिनर जैसे आयोजन किए गए हैं. मुझे विश्वास है कि आमों से जुड़ा यह खास महोत्सव लोगों को आकर्षित करते हुए आम के उत्पादन के प्रति जागरूकता बढ़ाने में उपयोगी होगा. ‘India आम महोत्सव 2025’ के आयोजन व इसमें हिस्सा ले रहे सभी लोगों को भविष्य के प्रयासों के लिए हार्दिक शुभकामनाएं.

वहीं, Chief Minister योगी आदित्यनाथ ने पत्र के जरिए कहा कि रमेश अवस्थी, आपके द्वारा New Delhi में आयोजित किए जा रहे ‘India आम महोत्सव-2025’ में सम्मिलित होने के लिए आपका निमंत्रण प्राप्त हुआ, जिसके लिए धन्यवाद. Prime Minister Narendra Modi की मंशा के अनुरूप किसानों की आमदनी दोगुनी करने के लिए कृषकों को खेती के अभिनव प्रयासों से जोड़ने की आवश्यकता है. किसानों की आय बढ़ाने में कृषि विविधीकरण की उपयोगी भूमिका है. इस दिशा में फलोत्पादन का महत्वपूर्ण योगदान है.

उन्होंने कहा कि हमारे देश में फलों में सर्वाधिक उत्पादन आम का होता है. उत्तर प्रदेश India का सबसे बड़ा आम उत्पादक राज्य है. प्रदेश में आम की उत्पादकता देश में सर्वाधिक है. प्रदेश में आम उत्पादन को प्रोत्साहित करने के लिए राज्य Government द्वारा प्रभावी प्रयास किए जा रहे हैं.

सीएम योगी ने आगे कहा कि हमारे देश की समृद्ध ‘आहार संस्कृति’ तथा अन्नदाता किसानों को केंद्र में रखकर आपके द्वारा ‘India आम महोत्सव-2025’ का आयोजन सराहनीय है. मुझे आशा है कि यह आयोजन आम की विविध प्रजातियों से जन-सामान्य को संज्ञानित कराने में उपयोगी सिद्ध होगा. ‘India आम महोत्सव-2025’ के सफल आयोजन के लिए मेरी हार्दिक शुभकामनाएं.

डीकेपी/